Friday, June 9, 2023
Homeमनोरंजनमिर्जापुर के कालीन भैया उर्फ़ पंकज त्रिपाठी की बेटी खूबसूरती के मामले...

मिर्जापुर के कालीन भैया उर्फ़ पंकज त्रिपाठी की बेटी खूबसूरती के मामले में रश्मिका मंधाना और उर्वशी रौतेला को मात

मिर्जापुर के कालीन भैया उर्फ़ पंकज त्रिपाठी की बेटी खूबसूरती के मामले में रश्मिका मंधाना और उर्वशी रौतेला को मात पंकज त्रिपाठी वर्तमान में फिल्म जगत के सबसे लोकप्रिय और टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं. एक बेहद साधारण परिवार में जन्मे इस एक्टर ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दुनियाभर में नाम कमाया हैं. हाल ही में दुबई में हुए IIFA अवार्ड 2022 के दौरान उन्होंने ‘लूडो’ फिल्म के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवार्ड जीता. 

मिर्जापुर के कालीन भैया उर्फ़ पंकज त्रिपाठी की बेटी खूबसूरती के मामले में रश्मिका मंधाना और उर्वशी रौतेला को मात

image 625

यह भी पढ़े : संजू बाबा के नाम से मशहूर जाने माने एक्टर Sanjay Dutt 350 लड़कियों के साथ अपनी राते रंगीन कर चुके है, इसमें ये 3…

इस बेहद खास अवार्ड लेने के दौरान ये एक्टर अपनी खूबसूरत पत्नी और बेटी के साथ नजर आए. इस दौरान उनकी बेटी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. दरअसल ये पहला मौका हैं जब पंकज की बेटी की बॉलीवुड फंक्शन में अपने पिता के साथ नजर आई हैं. पंकज त्रिपाठी की बेटी का नाम आशी त्रिपाठी हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री से तो फिलहाल दूर हैं लेकिन अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देती हैं.

बेटी आशी की कुछ अनदेखी फोटोज

मिर्जापुर के कालीन भैया उर्फ़ पंकज त्रिपाठी की बेटी खूबसूरती के मामले में रश्मिका मंधाना और उर्वशी रौतेला को मात IIFA अवार्ड के आलावा पंकज ने इस साल डॉटर्स डे पर अपनी बेटी आशी की कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की थी. इन फोटोज में आशी की खूबसूरती देखकर फैन्स बेहद खुश हो गए थे. आशी के बारे में बताया जाता हैं कि उन्हें भारतीय सिनेमा और एक्टर्स से ज्यादा लगाव नहीं है. दरअसल उन्हें कोरियन शो देखना काफी पसंद है.

मिर्जापुर के कालीन भैया उर्फ़ पंकज त्रिपाठी की बेटी खूबसूरती के मामले में रश्मिका मंधाना और उर्वशी रौतेला को मात

image 623

यह भी पढ़े : तारक मेहता शो की सबसे चहिती कैरेक्टर बबिता जी अपने से 9 साल छोटे एक्टर राज अंदकत को डेट कर रही है ? क्या…

बता दे दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी ने मृदुला से 15 जनवरी 2004 में शादी की थी. मृदुला एक लंबे समय से बतौर टीचर काम कर रही हैं और शादी के बाद भी उन्होंने अपने प्रोफेशनल और पर्सनल की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया हैं.  पंकज जब मुंबई में करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे जब मृदुला हमेशा परछाई की तरह उनके पीछे खड़ी रही थी और उनकी हौसलाअफजाई करती रहती थी.

RELATED ARTICLES