Homeखाना खजानाBiryani Samosa:समोसे में बिरयानी भरकर बनाया ऐसा फ्यूजन, देखकर आप भी कहेंगे-...

Biryani Samosa:समोसे में बिरयानी भरकर बनाया ऐसा फ्यूजन, देखकर आप भी कहेंगे- ये क्या है?

Biryani Samosa:समोसे में बिरयानी भरकर बनाया ऐसा फ्यूजन, देखकर आप भी कहेंगे- ये क्या है? बिरयानी समोसा ट्रेंड रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है। रमजान के दौरान उपवास रखते हुए, ज्यादातर बिरयानी प्रेमी पारंपरिक पकवान की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर मुस्लिम घरों में बिरयानी की सबसे अहम जगह होती है. इसके चाहने वाले अक्सर तरह-तरह की और स्वाद वाली बिरयानी ट्राई करने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में आजकल ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें बिरयानी के साथ एक और मशहूर डिश का फ्यूज़न किया गया.

indian samosas

Biryani Samosa

दरअसल, आजकल ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दो अलग-अलग तरह के खाने को मिलाकर एक नई डिश बनाई जाती है। इसी क्रम में अब कुछ लोगों ने लोकप्रिय बिरयानी को समोसे के अंदर पैक कर दिया है. जी हां, हाल ही में समोसे के अंदर बिरयानी भरते हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स जब इसे देखते हैं तो भड़क जाते हैं।

समोसे में भरी हुई बिरयानी
@khansaamaa नाम के अकाउंट से इस बिरयानी समोसे की दो तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की गईं। तस्वीर में एक शख्स समोसे के अंदर बिरयानी भरता हुआ नजर आ रहा है. दूसरी तस्वीर में समोसे तलने के बाद फटे दिख रहे हैं। जिसके अंदर आलू की जगह बिरयानी भरी जाती है. फिलहाल जब ये तस्वीर सामने आई तो जहां कुछ यूजर्स को ये बिरयानी समोसा पसंद आया तो सबसे ज्यादा इसका विरोध किया.

Biryani Samosa:समोसे में बिरयानी भरकर बनाया ऐसा फ्यूजन, देखकर आप भी कहेंगे- ये क्या है?

यूजर्स का गुस्सा
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यूजर्स बिरयानी समोसा फ्यूजन की आलोचना करते रहते हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा खाना बनाने वाले शेफ को किचन से बैन कर देना चाहिए। एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा रेस्ट इन पीस समोसा एंड बिरयानी। हम आपको बता दें कि स्ट्रीट फूड वेंडर काफी समय से इस तरह के फ्यूज़न फूड को बिना रुके सबके सामने ला रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments