बिल्ली और मुर्गे का तालमेल देख आप भी जाओगे बेहोश, बिल्ली को पीठ पर बैठाकर, मुर्गे ने कराई सैर वीडियो हो रहा है जमकर वायरल

0
146
बिल्ली और मुर्गे का तालमेल देख आप भी जाओगे बेहोश, बिल्ली को पीठ पर बैठाकर, मुर्गे ने कराई सैर वीडियो हो रहा है जमकर वायरल

बिल्ली और मुर्गे का तालमेल देख आप भी जाओगे बेहोश, बिल्ली को पीठ पर बैठाकर, मुर्गे ने कराई सैर वीडियो हो रहा है जमकर वायरल जानवरों की दुनिया भी काफी अजीबोगरीब होती है, उनकी दोस्ती और झगड़ों की समझ हम इंसानों के बस की बात नहीं है. कभी दो जानवर आपस में भिड़ते दिखते हैं, तो कभी दो विपरित व्यवहार वाले जानवरों की आपस में ऐसी बॉन्डिंग नजर आती है जो हैरान कर जाती है. सोशल मीडिया पर एक बिल्ली और मुर्गे के बीच की ऐसी ही कमाल ही बॉन्डिंग दिखाता एक वीडियो वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़े : IPL 2023 में हार्दिक पांड्या बिच ग्राउंड पर पत्नी से खुल कर रोमांस करते दिखे, देख लोग बोले- मैच हो रहा है या फिल्म…

बिल्ली और मुर्गे का तालमेल देख आप भी जाओगे बेहोश, बिल्ली को पीठ पर बैठाकर, मुर्गे ने कराई सैर वीडियो हो रहा है जमकर वायरल

बिल्ली और मुर्गे का तालमेल cat and chicken

इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ ये वीडियो बेहद क्यूट नजर आता है, वीडियो में आपको एक मुर्गा और एक बिल्ली का बच्चा नजर आएंगे. छोटी सी बिल्ली उछल-उछल पर मुर्गे की पीठ पर चढ़ने की कोशिश करती है. बिल्ली किसी तरह से मुर्गे की पीठ पर चढ़ती है और मुर्गे की सवारी करती नजर आती है. वीडियो को देख ऐसा लगता है जैसे मुर्गे और बिल्ली के बीच कोई गहरा नाता हो. दरअसल, ये मुर्गा बिल्ली के बच्चे को अपने पीठ पर लाद कर रास्ता पार कराता है.

बिल्ली और मुर्गे का तालमेल देख आप भी जाओगे बेहोश, बिल्ली को पीठ पर बैठाकर, मुर्गे ने कराई सैर वीडियो हो रहा है जमकर वायरल

यह भी पढ़े : आप को भी मिल सकते है घर बैठे 10 लाख रूपये , पहले मम्मी-पापा बच्चे को टॉफी खाने के लिए 1 या 2 रुपए…

‘इंसानों को लेनी चाहिए सीख’ ‘Humans should learn’

बिल्ली और मुर्गे का तालमेल देख आप भी जाओगे बेहोश, बिल्ली को पीठ पर बैठाकर, मुर्गे ने कराई सैर वीडियो हो रहा है जमकर वायरल मुर्गे और बिल्ली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर 4 लाख 31 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, इतना खूबसूरत है ये वे इंसानों से बेहतर तालमेल बिठाते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, यह इतना कमाल है कि जानवर भी एक-दूसरे के लिए ऐसा प्यार दिखाते हैं कि इंसान इसका उदाहरण ले सकते हैं.