Bigg Boss OTT 2 में होंगी Mia Khalifa की इंट्री! शो में मचेगा धमाल, जानिए कब होगी शो की शुरुआत, जब से दर्शकों को इस बात का पता चला है कि बिग बॉस ओटीटी 2 आने वाला है तब से फैंस में इसको लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फैंस अक्सर इनके कंटेस्टेंट में काफी इंट्रेस्ट ले रहे है। इसके पहले बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को लाया गया जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया और शो के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल बनी थी।
वहीं अब दूसरा सीजन आने वाला है जिसको सलमान खान होस्ट करेंगे इससे पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था लेकिन अब फैंस की खुशी दोगिनी हो गई है जब उन्हें पता चला कि इस बार सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे। लेकिन इस सीजन में एक चीज और है जो फैंस को एक्साइटेड कर रही है वो शो में मिया खलीफा की एंट्री है।
Bigg Boss OTT 2 में नजर आएगी मिया खलीफा
दरअसल, पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शो में मिया खलीफा की एंट्री होगी लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स ने उनसे बात की है और वह शो की शुरुआत में नहीं बल्कि वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री लेगी। अब इस बात पर अभी मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा सुनने में आया है। अब ये तो आने वाले समय में पता चलेगा कि मिया खलीफा की एंट्री होती है या नहीं?
यह भी पढ़े:- 47 की उम्र में तीसरी बार माँ बनने वाली है Kajol? वीडियो देख फैंस ने पूछे तरह-तरह के सवाल
जानिए शो के दूसरे कंटेस्टेंट के बारे में
शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो शो में इस बार 13 कंटेंस्टेंट शिरकत लेंगे। शो में अविनाश सचदेव, आकांक्षा पुरी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी, जिया शंकर, बेबिका धुर्वे, मनीषा रानी, पलक पुरसवानी, शीजान खान की बड़ी बहन फलक नाज़ भी दिखाई देगी। यह शो जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा और यह 17 जून 2023 से इसमें प्रसारित होगा। फैंस भी अब इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड है। शो में इस बार कई तरह के मसाले देखने को मिलेंगे।