सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 को शुरू हुए चार हफ्ते हो गए हैं। अब तक शो में कुल 10 कटेस्टेंट्स हैं। इस इविक्शन के बाद ये संख्या और कम हो जाएगी। हर कोई शो की ट्रॉफी के लिए लड़ रहा है, लेकिन लगता है फैंस ने अपने विनर को चुन लिया है। बिग बॉस ओटीटी 2 में जब से एल्विश यादव की एंट्री हुई, तब से ही यूट्यूबर का नाम ट्विटर पर छाया हुआ है। फैंस उन्हें बिग बॉस का विनर मान रहे हैं। वहीं, अब एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने ट्विटर पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जिससे ऐसा लग रहा है कि वह ही इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम कर सकते हैं।
1 लाख से ज्यादा हुए ट्वीट

दरअसल, एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) में आकर घर का सिस्टम पूरी तरह हैंग कर लिया है। शो में जहां पहले कंटेस्टेंट्स सिर्फ एक दूसरे की बातों में लगे रहते थे, लेकिन एल्विश ने आकर बिग बॉस ओटीटी 2 को और ज्यादा मजेदार बना दिया है। वह अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी संग खूब मस्ती करते हैं, तो वहीं अविनाश सचदेव को फुल टारगेट कर रहे हैं। एल्विश का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसी वजह से लोग उन्हें बिग बॉस का विनर देखना चाहते हैं। फैंस ने उन्हें विनर बनाने की ठान ली है। ट्विटर पर हैशटेग Elvish BB Winner ट्रेंड कर रहा है। अब तक एल्विश के लिए 1.14 मिलियन से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं और इसे 2 मिलियन तक ले जाने की बात हो रही है।
इसे भी पढ़ें- अपने बजट में आज ही ख़रीदे Tata Punch EV, मिलेगा 350 किमी का तगड़ा माईलेज
वीकेंड का वार पर हुई एल्विश की तारीफ

बता दें कि इस वीकेंड का वार में शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने एल्विश यादव की जमकर तारीफ की। पहले तो सलमान ने एल्विश के नाम का मतलब पूछा। इसके बाद उन्होंने जिया शंकर को फटकार लगाई, क्योंकि जिया ने एल्विश को साबुन का पानी पिला दिया था। इसी वजह से सलमान ने जिया को मिर्च का पानी पीने के लिए कहा था। हालांकि, भाईजान ने उन्हें वो पानी पीने नहीं दिया। सलमान ने जिया को एल्विश से माफी मांगने के लिए कहा था, जिसके बाद यह मुद्दा खत्म हो गया।