Bigg Boss 16 Update : सलमान खान ने खुलासा किया कि फहमान घर में अपने नए शो के प्रमोशन के लिए आए थे। वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं हुई है। वहीं एक बार फिर घरवालों के बीच तकरार देखने को मिली। अर्चना गौतम और प्रियंका चौधरी रोटी और घी के लिए बुरी तरह से लड़ते नचार आये।

Bigg Boss 16 Shukrvaar Ka Vaar
‘बिग बॉस 16’ शुक्रवार का वार एपिसोड की शुरुआत पिछले एपिसोड में शुरू हुए टास्क से होती है। एक बार फिर साजिद खान और अर्चना गौतम के बीच बहस होती है। घरवालों को मछली पकड़ने के दौरान आपस में भिड़ते देखा गया। वहीं सौंदर्या शर्मा और प्रियंका गौतम, संचालक एमसी स्टैन को अनफेयर खेलने के लिए टारगेट करते हैं। टास्क के तीनों राउंड में एमसी राजा यानी शिव ठाकरे की टीम को विनर अनाउंस करते हैं।

Bigg Boss 16: फहमान खान बिग बॉस में शो का प्रमोशन करने आए थे, वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं
यह भी पढ़े :- Godfather Movie Review: फिल्म में चिरंजीवी का एक्शन देख टाइगर श्रॉफ़ भी शर्मा जाएगे, जानिए मूवी रिव्यु
अर्चना, एमसी को साजिद का चमचा बुलाती हैं। प्रियंका, अंकित गुप्ता और सौंदर्या भी स्टैन को तंज कसते हुए चमचा बुलाते हैं। बिग बॉस साजिद को बर्थडे विश करते हैं। और टास्क पूरा होने के बाद घरवाले मिलकर साजिद खान का बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। साजिद के बर्थडे सेलिब्रेशन में अर्चना शामिल नहीं होती है। इसके बाद साजिद ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अर्चना गौतम को अक्ल मिले।

Bigg Boss 16: फहमान खान बिग बॉस में शो का प्रमोशन करने आए थे, वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं
फहमान खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस इसके बाद घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री की अनाउंसमेंट करते हैं और सभी घरवाले दरवाजे के पास पहुंच जाते हैं। फहमान खान घर में एंट्री करती हैं, उन्हें देख कर सुंबुल तौकीर खान खुशी से झूम उड़ती होती हैं और उन्हें देखकर उनसे लिपट जाती हैं। बाकी घरवाले भी फहमान का वेलकम करते हैं। सुंबुल इमोशनल होते हुए ‘आई लव यू फहमान’ कहते हैं। टीना दत्ता और शालीन भनोट फहमान की एंट्री को लेकर बात करते हैं। शालिन कहते हैं कि वह सुंबुल के लिए खुश है क्योंकि अब उनके साथ घर में कोई होगा और यहां तक कि उनके पिता भी फहमान के बारे में जानते हैं।

Bigg Boss 16: फहमान खान बिग बॉस में शो का प्रमोशन करने आए थे, वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं
यह भी पढ़े :- Splitsvilla 14 में उर्फी जावेद की एंट्री से बांकी कंटेस्टेंट्स के उड़े होश Urfi Javed
बाद में निमृत कौर अहलुवालिया कहती हैं कि फहमान, शालीन भनोट से ज्यादा हॉट हैं। टीना दत्ता भी इस पर सहमति जताती हैं। इसके बाद शालीन और फहमान सुंबुल तौकीर और उनके पिता के कॉल वाले मुद्दे को लेकर बात करते हैं।
अर्चना गौतम और प्रियंका चौधरी की जम कर लड़ाई
अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम के व्यवहार को लेकर चर्चा करते दिखते है। अर्चना उनकी बातें सुन लेती और फिर प्रियंका से बहस करते हुए उनके रूम से निकल जाती हैं। वहीं, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन, अब्दु रोजिक से मजे लेते हैं।

फहमान खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं
इसके बाद सलमान खान की एंट्री होती है और वह घरवालों को शॉकिंग न्यूज देते हैं। फहमान घर के वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं है। वह अपने अपकमिंग शो ‘प्यार के सात वचन धर्मपत्नी’ के लिए आए थे। फहमान घर के सभी कंटेस्टेंट्स (सौंदर्या शर्मा, साजिद खान और निमृत कौर को छोड़कर) की गलतफहमियों के गुब्बारे भी फोड़ते हैं और घर से चले जाते हैं।