Wednesday, March 22, 2023

कपिल शर्मा Show में हुआ बड़ा खुलासा, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय शादी से पहले बन चुकी माँ, जाने क्या है इसके पीछे का राज

Aishwarya’s Secret: चाइल्ड एक्टर कार्तिकेय के बारे में तो कार्तिकेय टीवी में काफी फेमस हो चुका है व भी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के चलते, और कार्तिकेय एक खजूर नामक लड़के का किरदार अदा करते हैं.इस छोटे कलाकर की एक्टिंग इतनी रियल ओर मजेदार होती है कि ये लगता ही नहीं है कि ये बच्चा एक्टिंग कर रहा हो, बल्कि ऐसा लगता है की कोई बड़ा आदमी ही एक्टिंग कर रहा जैसे.

कपिल शर्मा Show में हुआ बड़ा खुलासा, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय शादी से पहले बन चुकी माँ, जाने क्या है इसके पीछे का राज

kapil sharma show khajur

खजूर नाम का लड़का चाय वाले चंदू के बेटे का किरदार निभाता आया है. शो में खजूर अक्सर स्कूल ड्रेस में ही दिखाई देता है है। कार्तिकेय यानी खजूर ने शो के दौरान अपने फनी जोक्स के चलते विश्व सुंदरी यानी ऐश्वर्या राय को भी अपनी मम्मी बता चुका है.

sdyd 660x330 1

वहीं ऐश्वर्या ने भी खजूर को अपना बेटा मान लिया था मजाक मजाक में, और साथ ही खजूर ने अभिषेक बच्चन को अपना पापा और महानायक अमिताभ बच्चन को अपना दादा जी भी कह दिया था, और इसे सुनकर फैन्स को काफी मज़ा लिए थे।

कपिल शर्मा Show में हुआ बड़ा खुलासा, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय शादी से पहले बन चुकी माँ, जाने क्या है इसके पीछे का राज

khajur comedy

कार्तिकेय ने मेहनत के दम पर मुंबई में घर बना लिया है. कार्तिकेय अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मुंबई में रहते हैं. कार्तिकेय कभी दो वक्त की रोटी के मोहताज हुआ करते थे लेकिन आज वह करोड़ों के मालिक हो गए हैं. कार्तिकेय ड्रामेबाज’ शो में हिस्सा लेकर मुंबई पहुंचे थे, वहां ही कपिल शर्मा ने उन्हें देखा था. कपिल शर्मा ने उसके बाद कार्तिकेयको कॉमेडी शो का ऑफर मिला.

यह भी पढ़े: चंपक चाचा लड़ रहे जिंदगी और मौत के बिच, बापूजी का बुरा हाल देखकर जेठालाल की BP हुई हाई

नन्हें कलाकार खजूर की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी हो गई है. लेकिन क्या आपलोगो को इस नन्हें खजूर का असल नाम पता है. खजूर का असली नाम कार्तिकेय है, और खजूर उर्फ कार्तिकेय की फीस की बात करें तो वो एक एपिसोड का 1 लाख 50 हज़ार रुपये चार्ज करता हैं, जो की एक बड़ा अमाउंट है.

RELATED ARTICLES

Most Popular