बिग बॉस OTT 2 में महेश भट्ट ने कर दिया ऐसा कांड, मनीषा रानी हुई शर्म से लाल, देखे तस्वीरें

0
337

बिग बॉस OTT 2 में महेश भट्ट ने कर दिया ऐसा कांड, मनीषा रानी हुई शर्म से लाल, देखे तस्वीरें, रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 (BB OTT 2) इस बार काफी पॉपुलर हो गया है ,इसकी खास वजह रही है की इस बार ज्यादातर यूटूबर कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बने है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट के विवादों को लेकर ये शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कई बिग बॉस सीजन ओटीटी 2 धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है।इस हफ्ते बचे हुए सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट की फैमिली उनसे मिलने के लिए आई। महेश भट्ट भी बेटी पूजा भट्ट से मिलने पहुंचे। लेकिन उनकी एक हरकत सेवोसोशल मिडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे है।

इस सीजन में टोटल 13 कंटेस्टेंट आए थे, जिसमें से अब सिर्फ आठ सेलिब्रिटीज ही घर में बचे हुए हैं। इस हफ्ते घर में सभी कंटेस्टेंट की फैमिली ने एंट्री ली। दरअसल महेश भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 में फैमिली वीक के दौरान अपनी बेटी पूजा के लिए आए थे. इस दौरान महेश भट्ट का मनीषा रानी और दूसरी महिला कंटेस्टेंट के साथ बिहेव देखकर नेटिजन्स का पारा हाई हो गया है। महेश भट्ट भी बेटी पूजा भट्ट से मिलने पहुंचे। लेकिन उन्होंने बातचीत के दौरान मनीषा रानी के साथ कुछ ऐसी हरकत की जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उबल पड़ा।अभिषेक की मम्मी से लेकर एल्विश के पापा तक ने घर के माहौल को खुशनुमा कर दिया। अपनी बेटी पूजा भट्ट से मिलने महेश भट्ट भी घर में आए। हालाँकि, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे सहित दो महिला कंटेस्टेंट्स के साथ उनका बिहेव नेटिज़न्स को पसंद नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

यह भी पढ़े :शाहरुख खान को जब बदलना पड़ा था नाम, इस एक्टर के नाम पर रखा था हिन्दू नाम, जानिए क्या थी वज़ह

महेश भट्ट ने मनीषा रानी को किया किस

maxresdefault 9

हाल ही में एक फैन पेज ने बिग बॉस ओटीटी 2 की लाइव फीड का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में महेश भट्ट मनीषा रानी को कुछ समझा रहे हैं, लेकिन ऑडियंस ने जो चीज नोटिस की, वो ये कि महेश भट्ट ने अचानक बात करते-करते निर्देशक-निर्माता ने मनीषा का हाथ पकड़ लिया और उन्होंने बातों-बातों में उनके हाथ पर किस कर दिया।

image 77

इसके बाद महेश भट्ट उनके चेहरे को घूरते हुए नजर आए इससे मनीषा अनकंफर्टेबल फील करने लगीं. ये देखकर महेश भट्ट कहते हैं, ‘देख नहीं पा रही मेरी आंखों में.’ इसके बाद वह महेश भट्ट मनीषा के सिर को सहलाते रहे और अपने दोनों हाथों से उसके गालों को भी छुआ. महेश भट्ट एक अन्य कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे के लिए भी टची नजर आए. इस लाइव फीड को देखने के बाद इंटरनेट पर नेटिजन्स का गुस्सा फूटा। ये वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “देखने में ही हमें इतना असहज महसूस हो रहा है, मनीषा को कैसा फील हुआ होगा, मेरी आंखों में देखो ये क्या था”। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बिग बॉस OTT 2 का वीडियो हुआ वायरल

102334320

इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में महेश भट्ट के घर में एंट्री करने पर मनीषा रानी को उनसे मिलने के लिए दौड़ते हुए देखा जाता है. मनीषा आशीर्वाद लेने के लिए महेश भट्ट के पैर छूती हैं लेकिन इसके बाद महेश भट्ट मनीषा को उठाते है और वह उल्टा मनीषा के पैर छूने लगते हैं हैं. इसके बाद महेश भट्ट उनका कंधा पकड़ते हुए कहते हैं, “कभी तौहीन नहीं करना मेरी उम्र की.” मनीषा इसके बाद महेश भट्ट को एक्साइटमेंट के साथ बताती हैं कि वह उनसे मिलकर बहुत लकी फील कर रही हैं. ये सुनकर महेश भट्ट कहते हैं, “ख़ामोशी में बातचीत करते हैं.”

यह भी पढ़े :सीमा हैदर की लग गई लॉटरी, अब फिल्मों में दिखाएगी अपना जलवा, प्रोड्यूसर ने हीरोइन बनने दिया ऑफर

सोशल मीडिया पर लोग का फूटा गुस्सा बोले – ‘घर से बाहर भेजो’

325506169 bigg boss ott 2 bb house mahesh bhatt entry manisha uncomfortable fans

ट्विटर पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये जो कर रहे हैं, वह बहुत ही अनकंफर्टेबल है। मुझे इनका मनीषा को छूना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया”। दूसरे यूजर ने लिखा, “वह कौन सी स्टोरी सुना रहे थे, मुझे ये बहुत ही खराब लगा, जो वह मनीषा से कहना चाह रहे थे”।

maxresdefault 10 1

दूसरे यूजर ने लिखा, “प्लीज इनको आप घर से अभी बाहर निकालो”। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसमें मनीषा रानी की गलती बता रहे हैं। यूजर ने लिखा, “भाई जब मनीषा को ही दिक्कत नहीं इससे, उसने खुद उनसे कहा मुझे अकेले में बात करनी है। उसने फिल्म के लिए उन्हें बोला”। इस हफ्ते मनीषा रानी के अलावा जैद हदीद, जिया शंकर और अविनाश सचदेव नॉमिनेट है।