Tuesday, April 30, 2024

Bajaj के बाद TVS का बड़ा धमाका, Apache के स्पोर्टी लुक ने युवाओं के दिलो पर किया कब्ज़ा, दमदार इंजन के साथ राइडिंग मोड भी

Bajaj के बाद TVS का बड़ा धमाका, Apache के स्पोर्टी लुक ने युवाओं के दिलो पर किया कब्ज़ा, दमदार इंजन के साथ राइडिंग मोड भी, भारतीय टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर्स की सबसे पॉपुलर बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। TVS Apache RTR 160 4V वाले मॉडल की तुलना में अपाचे आरटीआर 160 4V स्पेशल एडिशन को लांच किया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में काफी एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन दिया गया है।

TVS Apache RTR 160 4V ने नए किलर लुक में मारी एंट्री

TVS Apache RTR 160 4V का लुक युवाओ को काफी पसंद आ रहा है, इस बाइक में अलॉय व्हील्स रेड एंड ब्लैक फिनिश के साथ बाइक की सीट भी काले और लाल रंग में दिखाई देखने को मिलती है। टीवीएस अपाचे बाइक में नए पैटर्न के साथ उतारा गया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर bike में LED हैंडलेप को अब नए LED डेटाइम रनिंग लैंप जैसी तकनिकी देखने को मिल जाती है। TVS Apache RTR 160 4V में आपको दमदार इंजन देखने मिलता है।

Bajaj के बाद TVS का बड़ा धमाका, Apache के स्पोर्टी लुक ने युवाओं के दिलो पर किया कब्ज़ा, दमदार इंजन के साथ राइडिंग मोड भी

यह भी पढ़े:- 90 की दशक की चर्चित Bike, ऑटो सेक्टर की क्वीन Yamaha RX100 नए अवतार में करेंगी वापसी, दमदार इंजन के साथ Raider का करेगी…

TVS Apache RTR 160 4V में मिल रहा दमदार इंजन

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में पॉवरफुल और दमदार इंजन देखने को मिल जाता है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V बाइक में 159.7 CC का ऑयल-कूल्ड वाला SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 9250 आरपीएम पर 17.30 bhp की पावर और 7250 rpm पर 14.73 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में इस इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाते है।

TVS Apache RTR 160 4V इन स्पेशल मोड के साथ मार्केट में

TVS Apache RTR 160 4V बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए गए है। जिसमे अर्बन, स्पोर्ट और रेन शामिल किये गए है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में अर्बन और रेन मोड में इसकी टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिलती है। इसके साथ ही टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V बाइक के स्पोर्ट मोड में टॉप स्पीड बढ़कर 114 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है। टीवीएस अपाचे आरटीआर के फीचर्स के बारे में जानकारी।

Bajaj के बाद TVS का बड़ा धमाका, Apache के स्पोर्टी लुक ने युवाओं के दिलो पर किया कब्ज़ा, दमदार इंजन के साथ राइडिंग मोड भी

यह भी पढ़े:- जुल्फी अदाओ में मार्केट में आतंक फैला रही है Splendor Plus Xtec, झन्नाटेदार फीचर्स और धमाकेदार है माइलेज कीमत भी बस थोड़ी

TVS Apache RTR 160 4V फीचर्स के मामले एकदम लल्लनटॉप

अगर इसके फीचर्स की बात की जाये तोTVS Apache RTR 160 4V धाकड़ बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Digital spedoMeter, Digital Tripmeter (डिजिटल ट्रिप मीटर), डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, LED टेल लाइट, फ्यूल गॉज, वेट, मल्टी प्लेट क्लच, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, एलईडी हेड लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, लो बैटरी इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फाडू फीचर्स को शामिल किये गए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular