मुख्यमंत्री के पास समस्या लेकर गए 7 शिक्षक निलंबित, CM RISE SCHOOL में पदस्थ थे शिक्षक

By abarskar18@gmail.com

Published on:

Follow Us
मुख्यमंत्री के पास समस्या लेकर गए 7 शिक्षक निलंबित, CM RISE SCHOOL में पदस्थ थे शिक्षक


भोपाल में जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय महात्मा गांधी सीएम राइज स्कूल के 7 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है, जो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास गए थे।

यह भी पढ़िए :- DA Hike News: कर्मचारियों के DA बढ़ने में वेतन में कितना होगा फायदा, सैलेरी में जुड़ने पर कितना होगा इजाफा, देखे जानकारी

जब किसी भी जगह सुनवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के पास गए थे।

भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया कि मुख्यमंत्री के पास जाने वाले शिक्षकों ने नियमों का उल्लंघन किया है। ये सात शिक्षक सीएम राइज महात्मा गांधी स्कूल के हैं और उनसे प्रतिनिधित्व से लेकर अन्य मामलों में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़िए :- निजी सेक्टर में चल रही 1 करोड़ पदों पर रिक्तिया इन जगहों पर नौकरी के लिए युवाओ की सबसे ज्यादा मांग

जब सुनवाई नहीं हुई तो मामले में लोक शिक्षण संचालनालय और स्कूल शिक्षा मंत्री से भी मदद मांगी गई। अंत में, मुख्यमंत्री के पास जाकर अपनी समस्याओं का जिक्र किया गया।भोपाल में सस्पेंड किए गए शिक्षकों के नाम शामिल हैं मंजू, परिणीता मालवीय, इंदिरा रानी दुबे, नीलम सिंह, रजनी सैनी, केजी मिश्रा। इनका निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय नजीराबाद बैरसिया निर्धारित किया गया है।