भीषण गर्मी से मुर्गी पालन में बढ़ी मुर्गियों की बीमारी, जानें कैसे करें बचाव…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

भीषण गर्मी से मुर्गी पालन में बढ़ी मुर्गियों की बीमारी, जानें कैसे करें बचाव…देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे न सिर्फ इंसान बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान हैं. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से काफी नुकसान हो रहा है, जिसके चलते पशुओं में हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया है. खासतौर पर मुर्गी पालन फार्मों में मुर्गियां तेज गर्मी और हीट स्ट्रोक की वजह से ज्यादा बीमार हो रही हैं.

यह भी पढ़े : – Toyota मोटर्स की इस महारानी कार पर टूट पड़े ग्राहक, वेटिंग पीरियड पंहुचा पार…

अगर इस भीषण गर्मी में मुर्गियों का ध्यान ना रखा जाए तो उन्हें लकवा जैसी समस्या भी हो सकती है. इसके लिए जरूरी है कि पोल्ट्री फार्मिंग करने वाले किसान दोपहर के समय मुर्गियों को धूप और गर्मी से बचाएं.

यह भी पढ़े : – KTM को घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगी नई TVS Raider 125, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिल रहा शानदार माइलेज, जाने कीमत

मुर्गियों को हीट स्ट्रोक से कैसे बचाएं?

मुर्गियां बहुत संवेदनशील होती हैं, जिस कारण मौसम बदलने पर जल्दी ही उनकी सेहत पर असर पड़ जाता है. खासकर तेज गर्मी और सर्दियों के मौसम में मुर्गियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान मुर्गियों की असमय मौत भी हो जाती है. गर्मियों का मौसम मुर्गियों के लिए बहुत खतरनाक माना जाता है, क्योंकि इस दौरान मुर्गियों में इंफेक्शन का ज्यादा खतरा रहता है.

ऐसी स्थिति में किसानों को चिलचिलाती धूप से मुर्गियों को बचाने के लिए फार्म में कूलर या पंखों का इंतजाम करना चाहिए. मुर्गियों के शरीर को ठंडा रखने के लिए समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहना चाहिए, इससे हीट स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है.

हीट स्ट्रोक का शिकार हो सकती हैं मुर्गियां

मुर्गियां ज्यादा गर्मी या ज्यादा सर्दी बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं, जिसके चलते इनका अंडा देना कम हो जाता है और उनके अंडों का आकार भी काफी छोटा हो जाता है. बहुत ज्यादा गर्मी के कारण मुर्गियां हीट स्ट्रोक का शिकार हो जाती हैं और इनमें लकवा का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है.

पोल्ट्री फार्मों में मुर्गियों को गर्मी से बचाने के लिए बाड़े को चारों तरफ से जूट की बोरियों से बांध देना चाहिए और समय-समय पर उस पर पानी का छिड़काव करते रहना चाहिए. ऐसा करने से मुर्गियों के बाड़े में ठंडी हवा आती रहेगी और मुर्गियां गर्मी या हीट स्ट्रोक से परेशान नहीं होंगी.

ज्यादा तापमान बर्दाश्त नहीं कर सकती मुर्गियां

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गर्मियों के दौरान पोल्ट्री फार्मिंग में मुर्गियों की तुलना में चूजों में हीट स्ट्रोक की समस्या ज्यादा होती है. मुर्गियां ज्यादा तापमान बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ चूजे 42 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सह सकते हैं.

गर्मियों में मुर्गियों को पानी जरूर पिलाना चाहिए, इसके लिए 24 घंटे उनके लिए पानी उपलब्ध रखें. मुर्गियों को मिट्टी के बर्तन में पानी देना चाहिए, ताकि पानी ज्यादा देर तक ठंडा रह सके.