Thursday, June 8, 2023
Homeमनोरंजनभिड़े मास्टर की बेटी 'सोनू' दिखती है ऐश्वर्या से भी ज्यादा Hot,...

भिड़े मास्टर की बेटी ‘सोनू’ दिखती है ऐश्वर्या से भी ज्यादा Hot, फोटोज देख छूटे अच्छे अच्छो के पसीने, देखिये वायरल तस्वीरें

भिड़े मास्टर की बेटी ‘सोनू’ दिखती है ऐश्वर्या से भी ज्यादा Hot, फोटोज देख छूटे अच्छे अच्छो के पसीने, टीवी के सबसे पॉपुलर कार्यक्रमों में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. यह कॉमेडी कार्यक्रम सबसे पहले 2008 में प्रसारित हुआ था जिसके बाद अब तक यह लगातार जारी है. ऐसा दावा किया जाता है कि यह शो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे ज्यादा लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है।

जो सबसे खास बात इस शो की है वह यह की कॉमेडी के साथ ही साथ यह संदेश भी समाज के लिए प्रसारित करता है. जिसमें बिना गाली गलौज के भी बेहतरीन कॉमेडी की जाती है. जैसा कि सभी जानते हैं इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही है कि यह किसी एक अभिनेता या अभिनेत्री पर केंद्रित नहीं है।

पुराणी सोनू ने शो को कहा अलविदा

1640773108 7785

इस शो में हमें अब तक कई बेहतरीन अभिनेता और अभिनेत्रियां देखने को मिले हैं जिन्होंने हमारा हंसा हंसा के खूब पेट दुखाया है. लेकिन इतने लंबे समय के दरमियान कई कलाकारों ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए इस शो को छोड़ा भी है. जिनकी जगह दूसरे कलाकार रिप्लेस किए गए हैं। शो का एक ऐसा ही किरदार है सोनू का जिसे अब तक कई लोगों ने निभाया है. वैसे तो सोनू का किरदार निभाने वाली हर अदाकारा काफी सराहनीय है लेकिन अगर हम बात करें इस शो की जान यानी सबसे पुरानी सोनू की तो वह आज भी हर किसी के जहन में है भले ही उन्होंने अब शो छोड़ दिया है।

यह भी पढ़े:- द ग्रेट खली की पत्नी की खूबसूरती के सामने ऐश्वर्या रॉय भी पड़ जाती है फीकी, तस्वीरें देख फैंस हुए पानी-पानी

पुराणी सोनू का रियल नाम झील मेहता

jheel mehta

बता दे कि मूल रूप से शो में सोनू का किरदार निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस का नाम झील मेहता है. जिन्होंने अपने बचपन में ही चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर इस शो में अपनी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभाई थी. लेकिन बाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्होंने शो को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़े:- जेठालाल से नहीं बेटे ‘टप्पू’ से जुड़ा ‘बबिता जी’ का नाम, फैंस जेठा-जेठा करते रहे बाजी मार गया टप्पू, जानिए पूरा मामला

झील मेहता मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करती है

taarak mehta ka ooltah chashmah fame jheel mehtas ravishing photos will leave you stunned mainimage

बता दें कि झील मेहता अब एक्टिंग छोड़ चुकी है और वह एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करती है. मुंबई में उनका खुद का एक स्टूडियो भी है जहां वह अक्सर सुंदर ब्राइड्स तैयार करती है. बता दें कि झील मेहता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है जहां वह अक्सर पोस्ट डालती रहती है।

पुराणी सोनू दिखने में बेहद हॉट एंड ग्लैमरस

3 Bhide Masters Daughter

इसके अलावा वह किसी प्राइवेट ई-कॉमर्स कंपनी में सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव के तौर पर भी काम करती है. इस बात की जानकारी खुद जेल मेहता ने दी है. कुछ ही समय पहले झील मेहता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमें एक लाल जोड़े में बेहद सुंदर दुल्हन नजर आ रही थी. खास बात यह रही कि इस तस्वीर को देखने के बाद कई लोगों को यह लगने लगा कि झील शादी कर रही है. लेकिन वाकई में वो तस्वीर झील की नहीं थी बल्कि उनके द्वारा तैयार की गई एक दुल्हन की थी।

RELATED ARTICLES