धोनी-गंभीर को आइडल मानने वाला भारतीय युवा खिलाड़ी खेलेगा विदेशी टीम के लिए, फैंस बोले- भारतीय टीम से गद्दारी, हम बात कर रहे है, केन्या टीम मे चयन हुए पुष्कर शर्मा है जिन्होंने बता दिया कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। हाल मे ही पुष्कर शर्मा ने भारतीय मीडिया कंपनी को इंटरव्यू दिया जिसमे उन्होंने बताया कि कैसे साल 2019 ने उनके जीवन के चक्र को बदल कर रख दिया। उस बातचीत के कुछ बातें पर हम भी एक नजर डालते है जिसमे उन्होंने नोएडा से नैरोबी तक के सफर को लेकर बातें की है।
भारत मे जन्मे क्रिकेटर पुष्कर शर्मा का चयन हाल मे ही केन्या की राष्ट्रीय टीम से हुआ है इससे पहले साल 2022 के नवंबर मे केन्या के रवांडा मे मेंस टी20 के क्वलिफ़ायर मे पुष्कर शर्मा ने डेब्यू किया था। दरअसल पुष्कर के पिता की जनवरी 2017 में कैंसर के कारण निधन हो गया। जिसके बाद पुष्कर को केन्या में क्रिकेट खेलने और काम करने का प्रस्ताव मिला।
जानिए पुष्कर शर्मा का केन्या टीम में जाने का असली कारन
पुष्कर के परिवार, आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। जिसके कारण उन्होंने केन्या टीम का ये ऑफर स्वीकार कर लिया। केन्या जाने से पहले पुष्कर, इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के लिए काम कर रहे थे और उन्ही के टीम की ओर से खेल रहे थे, इसी कंपनी पुष्कर के क्रिकेट जीवन को जिंदा रखा। लेकिन अब वो केन्या की टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे है।
यह भी पढ़े:- दुनिया के बड़े अरबपति टमाटर की होली खेलते हुए आये नजर, रतन टाटा से लेकर मुकेश अम्बानी तक नाम शामिल, देखिये
जानिए पुष्कर शर्मा ने क्रिकेट के बारे में क्या कहा
उनसे जब क्रिकेट मे आगे बढ़ने के पीछे का कारण पूछा गया तब उन्होंने कहा – ” बचपन में मैं और मेरा परिवार साथ में टीवी पर क्रिकेट मैच देखा करते थे। उस दौरान मैंने फैसला किया कि मैं भी उन क्रिकेटरों की तरह टीवी पर आना चाहता हूं, जिन्हें मैं देख रहा था, इसलिए मैंने अपने पिता से पूछा कि मैं कैसे बनूं। उन्होंने मुझे बताया कि मुझे पहले एक क्रिकेट अकादमी में शामिल होना होगा और वहां दिन-ब-दिन खूब रन बनाने होंगे। ”
केन्या जाने के कारणों पर पुष्कर शर्मा ने दी प्रतिक्रिया
इसके बाद जब इनसे भारतीय क्रिकेट को छोड़ केन्या जाने के पीछे का कारण पूछा गया तब इन्होंने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा –” किसी ने मुझे केन्या जाने के लिए मजबूर नहीं किया। जब मेरे पिता का कैंसर के वजह से निधन हो गया और कुछ समय बाद जब मुझे केन्या में क्रिकेट खेलने और काम करने का प्रस्ताव मिला, तब मेरे परिवार के आर्थिक स्थिति देखते हुए ये मेरे लिए एक अच्छा अवसर था। इसलिए मैंने इसको स्वीकार कर लिया। “
यह भी पढ़े:- Smartphone की दुनिया में नया अविष्कार, अब मोबाइल के साथ नहीं पड़ेगी, अब गर्मी से चार्ज होंगे स्मार्टफोन
पुष्कर शर्मा ने गंभीर और धोनी को बताया अपना आदर्श
पुष्कर शर्मा से जब इनके आदर्श के बारे मे पूछा गया तब इन्होंने बात करते हुए कहा कि, ” मेरे आदर्श गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी हैं। मैं गंभीर की तरह एक सलामी बल्लेबाज हूं, इसलिए मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और वह मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं। मैं धोनी की कप्तानी के कौशल का प्रशंसक हूं। चूंकि मैंने एक कप्तान के रूप में कई स्कूल और क्लब टीमों का नेतृत्व किया है, इसलिए मैंने उनसे दबाव को संभालना सीखा है। धोनी मेरे दिल की धड़कन हैं।”