भारतीय रेलवे ने दी यात्रियों को खुशखबरी, टिकट बुक करना हुआ आसान, जानिए रेलवे की खास सुविधा

0
397

Indian Railways Ticket: इस बार फेस्टिव सीजन (Festive Season) में अगर आप भी ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. रेलवे की ओर से खास सुविधा दी जा रही है, जिसके तहत आपको इस बार दिवाली और छठ पर घर जाने के लिए ट्रेन में कंफर्म सीट मिलेगी.  दरअसल, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है. 

रेलवे ने दी यात्रियों को ये शानदार स्कीम

180km1 1657780067224 1657780090690 1657780090690

त्योहारी सीजन में कंफर्म सीट मिलना एक बड़ी चुनौती होती है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे की ओर से विकल्प स्कीम (VIKALP Scheme) की शुरुआत की गई है. आइए आपको बताते हैं कि इस स्कीम के तहत आपको कैसे कंफर्म सीट मिल सकेगी. 

ये भी पढ़िए POCO ने लॉन्च किया सस्ते दामो में धुआंधार 5G Smartphone, Redmi और Samsung को चटाएंगा धूल

जानिए क्या है यह खास स्कीम और कैसे मिलेंगे यात्रियों को कन्फर्म टिकट

indian railways 1
टिकट कन्फर्म नहीं होने की स्थिति में रेलवे यात्रियों को एक नया विकल्प देता है. इसके तहत उन्‍हें यह सुवि‍धा दी जाती है कि‍ अगर उस ट्रेन में टिकट कन्फर्म नहीं हुई तो उन्‍हें कि‍सी अन्‍य ट्रेन में कन्फर्म टि‍कट दी जाएगी. आपको यह सुवि‍धा चाहि‍ए या नहीं, इसके लि‍ए आपको टि‍कट बुक करते समय इसे चुनना होगा
930721 railways

कैसे उठाएंगे यात्री इस स्कीम का फायदा

आपको बता दें ‘विकल्‍प’ चुनने का मतलब ये नहीं होता कि‍ आपको कि‍सी और ट्रेन में कन्फर्म टि‍कट मि‍ल ही जाएगी. यह ट्रेन और सीट की उपलब्‍धता पर निर्भर करता है. इस सुवि‍धा से जुड़े कई नि‍यम भी हैं, जैसे कि‍स स्‍टेशन से ट्रेन पकड़नी है और कहां तक आपको सीट मि‍लेगी, ये भी बदल सकता है. हम आपको इंडि‍यन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) की इस सुवि‍धा के नि‍यम व शर्तें बता रहे हैं.

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में मिलती है यात्रियों को ये सुविधा

IR 14thJune 1038x721 1

बता दें विकल्प स्कीम का इस्तेमाल ऑनलाइन बुकिंग में किया जाता है. आपको टिकट बुक करते समय एक से ज्यादा ट्रेनों को सलेक्ट करना होता है. रेलवे ने ऑल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम को रेलवे ने विकल्प स्कीम का नाम दिया है.

सभी यात्री ले सकते हैं इसका फायदा

रेलवे की ये स्कीम सभी ट्रेनों और क्लास के लिए लागू होती है. इसके अलावा वेटिंग लिस्ट में शामिल सभी यात्री इसका फायदा ले सकते हैं. इस योजना के तहत यात्री एक बार में 5 ट्रेनों का वि‍कल्‍प दे सकता है. बता दें यह सुविधा सिर्फ उन ही लोगों के लिए है, जिन्होंने वेटिंग में टिकट बुकिंग की है और चार्ट बनने के बाद भी उनका नाम वेटिंग लिस्ट में है.