भारतीय वायुसेना में नौकरी का सुनहरा अवसर, आवेदन प्रक्रिया जल्द होंगी शुरू, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us
भारतीय वायुसेना में

अगर आप भारतीय वायुसेना में नौकरी करने का सपना देखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय वायुसेना में ग्रुप Y मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर देखी जा सकती है.

यह भी पढ़े- NHAI Job: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे अप्लाई

पात्रता

इस भर्ती के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.इसके अलावा, केवल पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र हैं.

कब से कब तक कर सकेंगे आवेदन?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 22 मई 2024 से अपना फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया 5 जून 2024 तक चलेगी.

भर्ती रैली

भारतीय वायुसेना एयरमेन ग्रुप Y मेडिकल असिस्टेंट भर्ती रैली का आयोजन चंडीगढ़ में 3 से 12 जुलाई तक किया जाएगा.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

इस भर्ती में भारतीय वायुसेना एयरमेन ग्रुप Y मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए. साथ ही, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा, उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंकों के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स भी किया होना चाहिए. वहीं, अगर किसी उम्मीदवार के पास फार्मेसी में बीएससी की डिग्री है तो यह और भी बेहतर है.

आयु सीमा

भारतीय वायुसेना एयरमेन ग्रुप Y मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 24 जून 2000 से 24 जून 2003 के बीच होना चाहिए. वहीं, जिन उम्मीदवारों ने फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री हासिल की है, उनका जन्म 24 जून 2000 से 24 जून 2005 के बीच होना चाहिए.

यह भी पढ़े- PM Mudra Loan Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से आसानी से मिलेंगा 0 लाख रू तक का लोन, ऐसे करे आवेदन

भारतीय वायुसेना में चयन प्रक्रिया

भारतीय वायुसेना एयरमेन ग्रुप Y मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के तहत सबसे पहले उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी. इसके बाद लिखित परीक्षा का दौर होगा. इसमे चयनित उम्मीदवारों को एडेप्टेबिलिटी टेस्ट 2 और मेडिकल परीक्षा देनी होगी. एनएचएआई की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरना होगा. इसके बाद इसे