भारत के सबसे ब्रांड कोहली नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह है, शाहरुख-अक्षय और सलमान खान सबको दी मात

0
94
भारत के सबसे ब्रांड कोहली नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह है, शाहरुख-अक्षय और सलमान खान सबको दी मात

भारत के सबसे ब्रांड कोहली नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह है, शाहरुख-अक्षय और सलमान खान सबको दी मात बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इस वक्त अपने करियर के पीक पर हैं, भले ही उनकी पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं गिखा पाई हों लेकिन वो आए दिन अपने खास औऱ अलग अंदाज की वजह से छा जाते हैं. कभी अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर तो कभी अपनी दिली बातों को खुलकर सबके सामने रखने के लिए वो चर्चा में आ ही जाते हैं. ऐसे में अब रणवीर सिंह के खाते में एक सफलता हासिल हुई है. दरअसल बताया जा रहा है कि ब्रांड वैल्यू के मामले में रणवीर ने क्रिकेटर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि कॉर्पोरेट जांच और जोखिम परामर्श फर्म करोल (Kroll) ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. आइए जानते हैं आखिर क्या है इस रिर्पोट में खास.

यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर स्टंट से जुड़े वीडियो खूब शेयर होते रहते है परन्तु आज हम आप को बताने जा रहे है सबसे अलग जिसमे…

मोस्ट वैल्यूएबल सेलिब्रिटी बने रणवीर सिंह Ranveer Singh became the most valuable celebrity

कॉर्पोरेट इंवेस्टीगेशन और रिस्क कंसल्टिंग फर्म क्रोल की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह देश के मोस्ट वैल्यूएबल सेलिब्रिटी बन चुके हैं. लिस्ट में वह 181.7 मिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ टॉप पर नजर आ रहे हैं, उनके बाद लिस्ट में बीते कई सालों से टॉप पर रहने वाले विराट कोहली हैं. जहां विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 176.9 मिलियन डॉलर की बताई जा रही है. माना जा रहा है कि कप्तानी छोड़ने और साथ ही खराब फॉर्म की वजह से ब्रांड वैल्यू में गिरवाट देखने को मिला है.

रणवीर की बढ़ती वैल्यू Ranveer’s increasing value

भारत के सबसे ब्रांड कोहली नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह है, शाहरुख-अक्षय और सलमान खान सबको दी मात क्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 के मुकाबले में रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू में 29.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, जोकि 2021 की रणवीर की ब्रैंड वैल्यू 158.3 मिलियन डॉलर से काफी ज्यादा है। आपको बता दें कि विराट 2021 में कोहली का ब्रांड मूल्य 18.57 करोड़ डॉलर था. इसके पहले साल 2020 में कोहली का ब्रांड मूल्य 23.77 करोड़ डॉलर आंका गया था.

भारत के सबसे ब्रांड कोहली नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह है, शाहरुख-अक्षय और सलमान खान सबको दी मात

यह भी पढ़े : वायरल हो रहे मजेदार वीडियो में गधे को दिखा दिया उसी का चेहरा, फिर जो नजर आया हंसते चले जाएंगे, सोशल मीडिया पर जमकर…

आलिया भट्ट बनीं सबसे अमीर महिला सेलेब्रेटी Alia Bhatt became the richest female celebrity

भारत के सबसे ब्रांड कोहली नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह है, शाहरुख-अक्षय और सलमान खान सबको दी मात इस लिस्ट में एक्टर अक्षय कुमार 153.6 मिलियन डॉलर के साथ तीसरे मकाम पर हैं. इस लिस्ट में 102.9 मिलियन डॉलर के साथ आलिया भट्ट चौथे स्थान पर हैं. वह महिला सेलेब्रेटी में सबसे ज्यादा मूल्यवान अदाकारा हैं. वहीं दीपिका पादुकोण के $82.9 मिलियन के ब्रांड मूल्यांकन ने उन्हें पांचवां स्थान है. पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी 80 मिलियन डॉलर से अधिक के ब्रांड मूल्य के साथ सूची में छठे स्थान पर हैं.