BIG IPO: इस हफ्ते लांच होगा अबतक का सबसे बड़ा IPO, जानिए कंपनी के बारे में

By Sumit Barde

Published on:

Follow Us
BIG IPO: इस हफ्ते लांच होगा अबतक का सबसे बड़ा IPO, जानिए कंपनी के बारे में

BIG IPO: इस हफ्ते लांच होगा अबतक का सबसे बड़ा IPO, जानिए कंपनी के बारे में, पिछले कुछ सालो में निवेशक मार्केट में बढ़ चढ़कर पैसा लगा रहे है एक्स्ट्रा इनकम के तौर पर लाखो निवेशक शेयर बाजार में पैसा लगा रहे है रिटर्न में इन्वेस्टर्स ने पैसा भी बनाया है ऐसे में बाईट कुछ समय में कई छोटी बड़ी कम्पनिया अपना आईपीओ भी लांच कर चुकी है जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी मिला है साल 2023 आईपीओ के लिहाज से बहुत खास रहा था। वही साल 2024 में भी आईपीओ लगातार लांच हो रहे है।

Also Read – Oppo को धोबी पछाड़ देंगा Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन, झक्कास कैमरा क्वालिटी देख लड़कियां होगी मदहोश, देखे कीमत

भारत हाइवेज इनविट (Bharat Highways Invit) आईपीओ के बारे में

इस आर्टिकल में हम जानेंगे एक ऐसे आईपीओ के बारे में जो अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ है यह आईपीओ इस हफ्ते ही बाजार में पेश किया जाएगा यह कंपनी है मैन वुड सेगमेंट की भारत हाइवेज इनविट (Bharat Highways Invit) 28 फरवरी को इस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट का 2500 करोड़ रूपये का आईपीओ खुलेगा और एक मार्च को बंद हो जायेगा इस आईपीओ के अलॉटमेंट की डेट 4 मार्च 2024 है वही आईपीओ की लिस्टिंग 6 मार्च को होगी। भारत हाइवेज इनविट आईपीओ का प्राइस बैंड 98-100 रूपये प्रति यूनिट है।

क्या करती है कंपनी

इस कंपनी में निवेशक इस आईपीओ के एक लॉट में मिनिमम 150 यूनिट के मल्टिपल में बोली लगा सकते है तो आइये जानते है यह कंपनी के बारे में भारत हाइवेज इनविट (Bharat Highways Invit) यह एक इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट है जो इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े एसेट्स के पोर्टफोलियो को हासिल करने, मैनेज करने और निवेश करने के साथ ही सेबी के इनविट नियम के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर के नियम की गतिविधियों को आगे बढ़ने के लिए खड़ी की गयी है। इसके इनिशियल पोर्टफोलियो में 7 रोड एसेट्स शामिल है जो पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में HAM यानी हाइब्रिड एन्युटी मॉडल के आधार पर ऑपरेट होती है। इसमें लगभग 497.29 किलोमीटर कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशनल रोड शामिल है। तो आइये जानते है आईपीओ से जुटाया जाने वाला पैसा कंपनी कहा इस्तेमाल करेगी –

जैसा की हमने बताया भारत हाइवेज इनविट इस आईपीओ के जरिये 2500 करोड़ जुटाने जा रही है कंपनी इस रकम को स्पेशल पर्पस व्हीकल के बकाया लोन की रीपेमेंट के लिए इस्तेमाल करेगी