भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय है यह पौधा, इसकी माला जपने और पौधा गहतर में लगाने से भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us

भगवान श्रीकृष्ण को हर कोई अपना आराध्य मानता है. उनके दर्शन का हर किसी को ही इंतजार रहता है. आज हम आपको बताते हैं एक ऐसे पौधे के बारे में जो भगवान श्रीकृष्ण को अत्यंत प्रिय है. ये वो पौधा है जो फल और फूलों की जगह मोती देता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं वैजयंती के पौधे की. इस पौधे के मोतियों से ही भगवान को माला पहनाई जाती है.

यह भी पढ़े- AIIMS में प्रोग्रामर की सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करे आवेदन, जानिए

बांके बिहारी मंदिर के सेवायत शालू गोस्वामी जी बताते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को हर कोई अपना आराध्य मानता है. उनके दर्शन का हर किसी को ही इंतजार रहता है. ऐसे में एक पौधा है जो भगवान श्रीकृष्ण को अत्यंत प्रिय है. ये वो पौधा है जो फल और फूलों की जगह मोती देता है.

वैजयंती का पौधा भगवान कृष्ण को अत्यंत प्रिय है. ज्योतिष में भले ही रुद्राक्ष और तुलसी आदि की मालाओं को भी काफी महत्व दिया गया है, लेकिन पूजा के उपाय के रूप में और जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान पाने के लिए खासतौर पर वैजयंती की माला का इस्तेमाल किया जाता है.

वैजयंती का पौधा लगाने से घर की परेशानियां दूर होती हैं और घर में रुके हुए काम बनने लगते हैं. हिंदू धर्म में इस पौधे का बहुत विशेष महत्व है. इस पौधे को लगाते समय ध्यान रखना होता है कि मिट्टी डालते समय उसमें पानी जमा न हो, वरना ये पौधा खराब हो जाता है.

श्रीकृष्ण को अत्यंत प्रिय इस पौधे से जो फूल निकलते हैं, उनमें से छोटे-छोटे गोले निकलते हैं, जिन्हें छीलने पर मोती मिलते हैं. इन मोतियों से ही माला और जपने की माला बनाई जाती है. मान्यता है कि इस पौधे को लगाने से भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

घर में वैजयंती का पौधा लगाने से बहुत ही मनमोहक खुशबू निकलती है और घर सुगंध से महक उठता है.