Thursday, October 5, 2023
Homeदेशभगवान शंकर की ऐसी दीवानी , शिवलिंग को पहनाई वरमाला ,बैंड बाजों...

भगवान शंकर की ऐसी दीवानी , शिवलिंग को पहनाई वरमाला ,बैंड बाजों के साथ रचाई भगवान शिव से शादी

भगवान शंकर की ऐसी दीवानी , शिवलिंग को पहनाई वरमाला ,बैंड बाजों के साथ रचाई भगवान शिव से शादी, सावन के महीने में जंहा पुरे देश में लोग भगवन शिव की पूजा अर्चना करने में लीन है वंही एक लड़की ने भगवान शंकर से ही शादी रचा ली। यह अनोखी शादी का किस्सा है यूपी के झांसी (Jhansi)शहर का यहां एक लड़की ने शंकर भगवान को अपना पति बना लिया और उनके साथ सात फेरे (Girl marry to Shankar Bhagwan) ले लिए. इस शादी में परिवार और रिश्तेदारों समेत कई मेहमानों ने हिस्सा लिया. आपने भगवान से शादी करने के कई मामले देखे होंगे, जहां लड़कियां भगवान को अपना पति मान लेती हैं और उनके साथ सात फेरे लेती हैं.

बीते कुछ समय उत्तर प्रदेश के मथुरा में कृष्ण के प्रेम में दीवानी एक लड़की ने उन्हें अपना पति बना लिया था. अब ऐसा ही एक और मामला झांसी से सामने आया है. यहां भगवान शंकर (Shankar Bhagwan) की दीवानी शहर की एक लड़की ने उन्हें अपना पति बना लिया. यह शादी गाजे-बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से की गई.आपको बता दे की झांसी अन्नपूर्णा कॉलोनी की रहने वाली गोल्डी नाम की इस लड़की ने शंकर भगवान को अपने पति के रूप में स्वीकार करने की इच्छा परिवार को बताई. परिवार के सदस्यों ने भी बेटी की इच्छा पर अपनी सहमति दे दी. इसके लिए बकायदा बैंड-बाजों के साथ बारात विवाह स्थल पर पहुंची। इसके बाद तय समय पर शहर के बड़ागांव गेट स्थित एक विवाह घर में भोले बाबा से इस लड़की की शादी धूमधाम से हुई और शादी के बाद भोज का भी आयोजन किया गया. फिलहाल, क्षेत्र में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़े :बारिश में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय रखे ये बाते ध्यान , नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

शंकर भगवान को दूल्हा बनाकर पहनाई वरमाला

Add a heading 2023 07 24T162347.392

इससे पहले बैंड बाजे की धुन पर घोड़ा बग्गी से बारात पहुंची और शंकर भगवान को दूल्हे के रूप में सजाकर दूल्हे की तरह यहां लाया गया. विवाह घर में दुल्हन के रूप में सजी संवरी गोल्डी ने वरमाला पहनाकर शंकर भगवान को अपना पति बना लिया. वरमाला के बाद विवाह की रस्म पूरी हुई और फिर बाद में भोज का आयोजन किया गया. विवाह समारोह में दूरदराज से आए रिश्तेदार व मेहमानों ने शादी में बने पकवान खाएं. इस अनूठी शादी के दौरान लड़की के परिवार और रिश्ते के सभी लोग मौजूद रहे.

गोल्डी का बचपन का सपना था

Add a heading 2023 07 24T162305.354

शंकर भगवान के साथ विवाह करने वाली गोल्डी ने बताया कि उसे बचपन से ही भगवान शंकर से ही शादी करने का मन था. लड़की ने कहा कि दूसरों को देखकर उसके मन में नहीं आया कि शंकर भगवान से विवाह करेगी. मगर जैसे ही वो बह्मकुमारी संस्था से जुड़ी और पता चला कि भगवान से शादी करने के बाद पूरा जीवन समर्पित रूप से जीना है तो उसे अपनी बड़ी बहनों से इसकी प्रेरणा मिली.

शंकर भगवान से विवाह का दावा करने वाली लड़की ने आगे बताया कि जबसे वो सोचने-समझने लगी तभी से बह्मकुमारी संस्था से जुड़ी हुई है. माता-पिता भी इसी संस्था से जुड़े हुए हैं. लड़की ने आगे कहा कि उसे बहुत खुशी है कि उसने शंकर भगवान को अपना साजन बनाया है. लड़की ने कहा कि एक कन्या चाहती है कि उसका पति हमेशा साथ दे. और भगवान शिव तो हमेशा उसका साथ देंगे.

यह भी पढ़े :बालो के लिए ब्रह्मास्त्र है भृंगराज , सभी तरह की समस्याओ का एक इलाज ,ऐसे करे इस्तेमाल

बैंड बाजे सहित धूमधाम से हुई शादी

1200 675 19082387 thumbnail 16x9 image 1

जानकारी के मुताबिक अन्नपूर्णा कॉलोनी की रहने वाली गोल्डी नाम की लड़की ने शंकर भगवान से विवाह किया है. उन्होंने भगवान शंकर को अपने पति के रूप में स्वीकार किया है, जब उन्होंने घर वालों के सामने भोलेनाथ से शादी करने की इच्छा जताई तो परिजनों ने उनकी इच्छा पर सहमति दे दी. इसके बाद बाकायदा ढोल-नगाड़े के साथ भोले बाब की बारात आई और गोल्डी की शादी उनसे कराई गई. इस शादी कई मेहमानों और रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया.

शंकर भगवान को दूल्हे के रूप में सजाया गया. झांसी के एक गेस्ट हाउस में धूमधाम से बैंड बाजे और घोड़ा बग्गी के साथ बारात पहुंची. यहां दुल्हन गोल्डी ने शंकर भगवान को वरमाला पहनाई. वरमाला के बाद विवाह की रस्में पूरी की गईं. इसके बाद में भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें दूरदराज से आए रिश्तेदार व मेहमानों ने शादी में बने पकवान खाए. इस अनूठी शादी के दौरान लड़की के परिवार और रिश्तेदार सभी मौजूद रहे. भोलेनाथ विवाह करने वाली गोल्डी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही भगवान शंकर से ही शादी करने का मन था. आज उन्हें बहुत खुशी हो रही है.

RELATED ARTICLES