Betul News: सरकारी स्कूल में निकल रहे सांप, बच्चों को स्कूल भेजने से मना किया माता-पिता ने…… मुलताई क्षेत्र के खैरवानी गांव के मिडिल स्कूल में बच्चे पढ़ने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। स्कूल में लगातार सांप निकलने के कारण पालकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। 1 सप्ताह से स्कूल में सांप निकल रहे हैं। ऐसे में बच्चों को डर सता रहा है कि कोई सांप डस लेगा तो जान चली जाएगी। इसलिए बच्चे स्कूल नहीं आ रहे।
Betul News: सरकारी स्कूल में निकल रहे सांप, बच्चों को स्कूल भेजने से मना किया माता-पिता ने, क्यों हो रही लापरवाही…….
यह भी पढ़े: लोकप्रिय गोअन बटाटा भाजी बनाए इस तरह की आए सब को पसंद, जाने इसे बनाने की रेसिपी…….
बच्चों ने स्कूल आने से किया मना

बच्चों के माता-पिता ने मना किया स्कूल भेजने से, बच्चों ने आज से स्कूल आना बंद कर दिया है। बुधवार को स्कूल में एक भी कक्षा नहीं लगी, शिक्षक खाली बैठे दिखे। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार स्कूल की मरम्मत की मांग की जा चुकी है, लेकिन शासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। और मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Betul News: सरकारी स्कूल में निकल रहे सांप, बच्चों को स्कूल भेजने से मना किया माता-पिता ने, क्यों हो रही लापरवाही…….
यह भी पढ़े: जनवरी के शुरूआती 6 दिन इन 4 राशियों के लिए साबित होंगे वरदान, जाने राशिफल…….
स्कूल बना गया खंडर

और बच्चो के स्कूल न आने की वजह से स्कूल खंडहर में तब्दील हो गया है। बच्चे डर के कारण स्कूल नहीं जाना चाह रहे हैं। पालकों ने निर्णय लिया है कि जब तक स्कूल की मरम्मत नहीं करवाई जाएगी एवं बच्चों की सुरक्षा का भरोसा नही दिलाया जाएगा तब तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जाएगा। और कोई भी बच्चे की जान का रिस्क नहीं लिया जायेगा।