Betul News: प्रेमी संग बनाई योजना और पति की गला काटकर की हत्या, जाने पूरी कहानी…….. बैतूल नगर के रामनगर का मामला सामने आया रामनगर क्षेत्र में हम्माल की गला रेतकर की गई हत्या को पुलिस ने सुलझा दिया है हम्माल की हत्या हम्माल की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिल कर की थी आरोपिओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Betul News: प्रेमी संग बनाई योजना और पति की गला काटकर की हत्या, जाने पूरी कहानी……..
यह भी पढ़े: सर्दियों में इस खास ड्रिंक से होगी हेल्थ से जुड़ी कई परेशानियां छूमंतर, जाने अपडेट…..
मामला बैतूल जिले के रामनगर का है (The matter is of Ramnagar in Betul district)

बैतूल पुलिस ने थाने के कंट्रोल रूम में अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि 27 दिसम्बर की रात संजू बोरवार पिता शंकर बोरवार (34) निवासी रामनगर गंज बैतूल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके बड़े भाई दिलीप बोरवार पिता शंकर बोरवार (38) की मैदान में किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला काटकर हत्या कर दी है। इस मामले पर पुलिस ने कड़ी से कड़ी कारवाही की और आरोपिओं को पकड़ा
प्रेमी संग मिल की पति की हत्या (murder of husband with lover)

बैतूल पुलिस ने बताया की मोतीराम उर्फ मोती पिता राजू खडिय़ा (27) निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर गंज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपित मोती ने बताया कि मृतक की पत्नी रानू उर्फ दुर्गा के साथ उसके अवैध संबंध हैं। मृतक ने दोनों पर शक करने के साथ ही दोनों को घटना दिनांक को मैदान में एक साथ देख लिया था। एवं उनके बिच मूठ भेड़ हुई और आरोपी मोतीराम ने हत्या कर दी
Betul News: प्रेमी संग बनाई योजना और पति की गला काटकर की हत्या, जाने पूरी कहानी……..
पति ने इस बात पर मारपीट की थी (The husband had a fight over this)

इसी बात को लेकर उसने पत्नी रानू उर्फ दुर्गा के साथ मारपीट कर दी। पत्नी और प्रेमी ने उसे रास्ते से हटाने के लिए धारदार चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पत्नी ने घर पहुंचकर देवर से कहा था कि तुम्हारे भैया अभी तक नहीं आए हैं जाकर पता करो। देवर घर से निकलकर मैदान में पहुंचा तो उसे वहां पर दिलीप बोरवान का गला रेता हुआ शव पड़ा मिला था। पुलिस ने दोनों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया।