Betul News: 1800 किलोमीटर पैदल चल कर माँ ताप्ती की परिक्रमा पूर्ण करेंगे हजारों श्रद्धालु…….. मां ताप्ती की सम्पूर्ण परिक्रमा आज सुबह पवित्र ताप्ती सरोवर से जल कलश भरकर मंदिर में वैदिक पद्धति से पूजा कर प्रारम्भ हुई। यात्रा संयोजक राजू पाटनकर ने बताया कि वर्ष 2021 में पूरी दुनिया करोना महामारी से पीड़ित होकर जीवन जी रही थी, उस विषम परिस्थितियों में मां ताप्ती के लाड़ले भक्तों ने संपूर्ण परिक्रमा करने का संकल्प लेकर पदयात्रा प्रारम्भ की थी। जो की अभी जारी है और जल्द ही श्रद्धालु इसे पूर्ण करेंगे।
Betul News: 1800 किलोमीटर पैदल चल कर माँ ताप्ती की परिक्रमा पूर्ण करेंगे हजारों श्रद्धालु……..
यह भी पढ़े: इस न्यू ईयर को बनाइए खास इस बनाना बिस्किट बर्फी के साथ, इसे तैयार करना है बेहद आसान……..
हजारों श्रद्धालु हुए इस पद यात्रा में शामिल

इस पद यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए है। तीसरे साल में यह परिक्रमा पदयात्रा आज सुबह पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक सुखदेव पांसे, पूर्व विधायक चंदशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, नपा अध्यक्ष नीतू सिंह, उपाध्यक्ष शिव माहोर, पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त हेमंत विजय राव देशमुख की प्रमुख उपस्थिति में सरोवर की परिक्रमा प्रारंभ हुई। सभी श्रद्धालु इस पैदल यात्रा में जोरों शोरों से हिस्सा लेकर निकले है।

Betul News: 1800 किलोमीटर पैदल चल कर माँ ताप्ती की परिक्रमा पूर्ण करेंगे हजारों श्रद्धालु……..
यह भी पढ़े: लड़को के लिए ये बेस्ट मेहँदी डिजाइन जो शादियों में आएगी काम, देखे ये खास मेहँदी डिजाइंस……..
श्रद्धालु निकले पद यात्रा पर

इस यात्रा का आरम्भ माँ गायत्री मंदिर, स्टेशन रोड, फव्वारा चौक, जय स्तंभ चौक से प्राचीन ताप्ती मन्दिर से कामधेनु चौक से होकर मरही माता मंदिर में परिक्रमा का प्रथम पड़ाव होगा। वहां से ज्ञान मंदिर, सांडिया, चंदोरा, सिरसावाड़ी से ताईखेड़ा ताप्ती मंदिर में दोपहर भोजन होगा और रात्रि विश्राम नया बोरगांव में होगा। तपन बंगाली, विशाल सिंह, बंशीलाल करदाते, दलाज़ी राऊत, श्याम गव्हाडे आदि ने नगर और क्षेत्रवासियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में परिक्रमा पदयात्रा में एक दिन, एक सप्ताह या पूरी यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें। और माँ ताप्ती का आशीर्वाद प्राप्त करे।