Wednesday, March 22, 2023

बैतूल छिंदवाड़ा पैसेंजर में लगी भीषण आग, तेज लपटों से ट्रैन के दो डिब्बे जलकर हुए राख, देखे पूरी खबर

Betul Train News: बैतूल छिंदवाड़ा पैसेंजर में लगी भीषण आग, तेज लपटों से ट्रैन के दो डिब्बे जलकर हुए राख मध्यप्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर में अचानक आग लग गई आग की तेज लपटों से ट्रैन के दो डिब्बे जलकर राख हो गए प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन जैसे ही स्‍टेशन पर पैसेंजर ट्रैन पहुंची उसके डिब्बे में नीचे से तेज आग लग गई। डिब्‍बों में सवार यात्रियों को पैर के नीचे से धुआं और चिंगारी निकलती दिखी तो वे शोर मचाते हुए नीचे उतरकर प्‍लेटफार्म पर दौड़ पड़े। उन्‍होंने अन्‍य यात्रियों और ड्राइवर को आगाह किया। ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही पीछे के डिब्‍बों में सवार यात्रियों के बीच भी हड़कंप मच गया। वे आनन-फानन में ट्रेन से उतर गए और दूसरे यात्रियों को बताने के लिए शोर मचाते हुए प्‍लेटफार्म पर दौड़ने लगे

image 3

उधर, देखते ही देखते डिब्बों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग पीछे के डिब्‍बों में फैलने लगी। रेलवे प्रशासन जब तक दमकल गाड़ियां मंगा पाता तब तक दो डिब्‍बे आग की चपेट में आ चुके थे। आग इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में दोनों डिब्‍बे जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने की कोशिश की जाने लगी इस गाड़ी में अनेक डिब्बे थे पर शॉर्ट सर्किट से लगी है या किसी ने लगाई है यह मालूम नहीं हो पाया है, आग इतनी भयानक की क़ाबू नहीं कर सके , अन्य डिब्बों को अलग कर दिया गया है ताकि आग की चपेट में अन्य ना आ सके

021 1

अभी कुछ भी मालूम नहीं हो पाया है लेकिन भीषण आग होने के कारण अग्नि दमकल भी आग को काबू करने में असफल है बैतूल पेसेंजर ट्रेन खड़ी में अचानक आग लगने से अफ़रा तफ़री मच गई भीषण आग देख लोगों को यहां जमावड़ा हो चुका है और आप पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है परंतु आग इतनी भीषण है कि आग काबू नहीं हो पा रही है रेलवे के सारे इंतजाम फेल हो चुके हैं

जलकर खाक हुई बोगी

23 11 2022 betul t fire 0001


जिस बोगी में आग लगी थी वो बुरी तरह जलकर राख हो चुकी है। आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी जांच के बाद अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular