Maruti Suzuki Wagonr : देश की बेस्ट सेलिंग कार 5.55 लाख कीमत और 34Km माइलेज के साथ, इसके आगे Swift की भी छुट्टी, इसमें है दमदार इंजन के साथ लक्जरी फीचर्स। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है और नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही है. कंपनी ने हाल ही में Maruti Suzuki Fronx और Maruti Jimny को लॉन्च किया है. हालांकि बिक्री को देखें तो कंपनी के लिए सबसे ज्यादा सेल्स पुरानी कारों से ही मिल रही है.
देश की बेस्ट सेलिंग कार 5.55 लाख कीमत और 34Km माइलेज के साथ, इसके आगे Swift की भी छुट्टी, इसमें है दमदार इंजन के साथ लक्जरी फीचर्स
यह भी पढ़े:- देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार दमदार इंजन और 27 KM के माइलेज के साथ बजाएगी Tata की बैंड, 6 लाख से कम…
Maruti Suzuki Wagonr एक ऐसा ही मॉडल है, जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह लगातार टॉप फाइव लिस्ट में बनी रहती है। जून महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Wagonr) देश की बेस्ट सेलिंग कार रही है, जबकि दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Swift) ने अपना कब्जा जमाया है. मारुति सुजुकी के अलावा टाटा मोटर्स और हुंडई की गाड़ियां भी जमकर खरीदी जा रही है. आइये जानते है इसके फीचर्स,इंजन और माइलेज के बारे में…
Maruti Suzuki Wagonr का धासू डिजाइन
डिज़ाइन की बात की जाये तो Maruti Suzuki WagonR में एक बॉक्सी डिजाइन वाला लुक देखने को मिलता है। Maruti WagonR ग्रिल के साथ-साथ टेलगेट में एक्स्ट्रा डिजाइन में बदलाव लाती है। Maruti Suzuki WagonR में स्टीयरिंग एक आक्रामक रुख देखने को मिलता है। मारुति वैगनआर और वैगनआर सिंपल सी दिखती हैं। मारुति सुजुकी WagonR तीनों में रियर और साइड प्रोफाइल के साथ वैगनआर में बेज रंग का इंटीरियर देखने को मिल सकता है।
देश की बेस्ट सेलिंग कार 5.55 लाख कीमत और 34Km माइलेज के साथ, इसके आगे Swift की भी छुट्टी, इसमें है दमदार इंजन के साथ लक्जरी फीचर्स
Maruti Suzuki Wagonr के लक्जरी फीचर्स
वैगनआर की फीचर्स लिस्ट में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार-स्पीकर संगीत प्रणाली, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल शामिल है. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS with EBD, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल पर) स्टैंडर्ड रूप से मिलते हैं.
Maruti Suzuki Wagonr का दमदार इंजन
मारुति ने दो इंजन ऑप्शन रखे हैं: एक 1-लीटर यूनिट (67PS/89Nm) और एक 1.2-लीटर यूनिट (90PS/113Nm). इन इंजनों को या तो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाता है. वही इसके सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. वही अगर Maruti Wagonr के माइलेज की बात करे तो इसमें
1-लीटर पेट्रोल MT: 23.56 Km/litre
1-लीटर पेट्रोल AMT: 24.43 Km/litre
1.2-लीटर पेट्रोल एमटी: 24.35 Km/litre
1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी: 25.19 Km/litre
1-लीटर पेट्रोल-CNG: 34.05km/kg
Maruti Suzuki Wagonr के वेरिएंट और इसकी कीमत
इसकी कीमत 5.55 लाख रुपये से 7.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. इसे चार वेरिएंट: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जाता है. कंपनी एलएक्सआई और वीएक्सआई ट्रिम्स को सीएनजी विकल्प में भी बेचती है. मारुति वैगनआर को दो डुअल-टोन और 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन में बेचती है. इसमें 341 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.