Business Idea: नौकरी से ज्यादा कमाई दिला सकता है कार्डबोर्ड बनाने का बिजनेस, जानें कैसे शुरू करें

By Rishabh Meena

Published on:

Follow Us

Business Idea: नौकरी से ज्यादा कमाई दिला सकता है कार्डबोर्ड बनाने का बिजनेस, जानें कैसे शुरू करेंयह तो सभी जानते हैं कि नौकरी से ज्यादा कमाई बिजनेस में की जा सकती है. लेकिन अगर सही बिजनेस में पैसा नहीं लगाया जाए और proper प्लानिंग ना की जाए तो बिजनेस में ही बड़ा घाटा भी लग जाता है. कई लोग तो सही प्लानिंग ना होने की वजह से बिजनेस में लाखों रुपये का नुकसान कर बैठते हैं. इसलिए कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसकी डिमांड को समझना और उसे आगे ले जाने के लिए proper प्लानिंग करना बहुत जरूरी होता है. आज हम आपको जिस बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं, उससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि उस बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा है और भविष्य में भी और बढ़ने वाली है.

यह भी पढ़े : – मारुती ब्रेजा की हड्डी पसली एक कर देंगी ये धाकड़ हुंडई क्रेटा, जाने सस्ती कीमत

डिमांड है आसमान छू रही है, मुनाफा भी है शानदार

हम बात कर रहे हैं कार्डबोर्ड बनाने के बिजनेस की. Cardboard Business एक ऐसा ही आइडिया है, जिसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. ऑनलाइन सामानों की डिमांड बढ़ने के कारण कार्डबोर्ड की डिमांड भी बढ़ रही है. कई कंपनियां जो सामान ऑनलाइन बेचती हैं, वो अपने छोटे से लेकर बड़े प्रोडक्ट्स तक को कार्डबोर्ड में पैक करके ग्राहकों तक पहुंचाती हैं. उसी तरह से रिटेल स्टोर्स में बिकने वाली कई चीजें अब कार्डबोर्ड की पैकिंग में आने लगी हैं.

यह भी पढ़े : – Business Idea: महज 15,000 रुपये की लागत और बम्फर कमाई कर देंगा ये धाकड़ बिजनेस, जाने पूरी जानकारी

कैसे शुरू करें कार्डबोर्ड बनाने का बिजनेस

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको रॉ मटेरियल की जरूरत होगी. सबसे महत्वपूर्ण रॉ मटेरियल है Kraft पेपर. ये आपको मार्केट में करीब 30 से 40 रुपये प्रति किलो के आसपास मिल जाता है. आपको बता दें कि आपका Kraft पेपर जितना अच्छा होगा, उतना ही अच्छा आपके बॉक्स का क्वालिटी होगा.

इस बिजनेस को करने के लिए आपको करीब 5000 स्क्वायर फीट की जगह की जरूरत होगी क्योंकि इस बिजनेस में आपको प्लांट लगाना होता है और साथ ही सामान रखने के लिए गोदाम भी बनाना होता है. आपको बहुत ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह पर कार्डबोर्ड बॉक्स का बिजनेस शुरू नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में आपको सामान लाने-ले जाने में दिक्कत होगी. ज्यादातर लोग ये बिजनेस बड़े लेवल पर ही करते हैं.

किन मशीनों की होगी जरूरत

इस बिजनेस में लगने वाली मशीनें थोड़ी महंगी होती हैं. कार्डबोर्ड को काटने के लिए आपको एक मशीन की जरूरत होगी. कार्डबोर्ड काटने के लिए सेमी-ऑटोमैटिक और फुली ऑटोमैटिक मशीनें आती हैं. अगर आप छोटे लेवल पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कम कीमत वाली सेमी-ऑटोमैटिक मशीन खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आप बड़े लेवल पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो फुली ऑटोमैटिक मशीनें बेहतर रहेंगी. इससे कार्डबोर्ड बनाने में समय भी कम लगेगा और आप ज्यादा सामान तैयार कर पाएंगे.

अगर आप सेमी-ऑटोमैटिक मशीन खरीदते हैं तो आपको करीब 20 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा. वहीं पूरी तरह से ऑटोमैटिक मशीन के लिए करीब 50 लाख रुपये तक खर्च हो जाएंगे.

कितनी होगी बचत?

कार्डबोर्ड बॉक्स बनाने के बिजनेस में आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर इस बिजनेस में मुनाफे की बात करें तो इसकी डिमांड साल भर एक समान रहती है. हाल के समय में ई-कॉमर्स कंपनियों का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में सामानों को ऑनलाइन डिलीवरी करने के लिए मजबूत कार्डबो