Thursday, October 5, 2023
Homeऑटोमोबाइलबहुत सस्ती कीमत में मिल रहा ये Electric स्कूटर, जानिए नाम से...

बहुत सस्ती कीमत में मिल रहा ये Electric स्कूटर, जानिए नाम से लेकर कीमत और फीचर्स

बहुत सस्ती कीमत में मिल रहा ये Electric स्कूटर, जानिए नाम से लेकर कीमत और फीचर्स, आज कल बढ़ते मॅहगाई को देखते हुए हर किसी का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटर की और बढ़ रहे है ऐसे में सभी इलेक्ट्रिक कम्पनिया अपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की होड़ मची है. यदि आप भी कम कीमत में ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होगी।

कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया हैं जो इस स्कूटर को काफी आकर्षक बनाती हैं. जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात हम कर रहे हैं उसका नाम Zelio Eeva Electric Scooter हैं, जिसे Jellico कम्पनी ने लॉन्च किया हैं. आइये जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कुछ जानकारी….

Zelio Eeva Electric Scooter के शानदार फीचर्स

अब आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में बताये तो कम्पनी ने अपने इस Electric Scooter को दो वेरिएंट में पेश किया हैं, पहले वेरिएंट में 28Ah 48W बैटरी पैक और दूसरे वेरिएंट में 60W बैटरी पैक के साथ मार्केट में पेश किया हैं. यदि हम इस स्कूटर के एडवांस फीचर्स के बारे में बात करें तो कम्पनी ने इस स्कूटर को तिन राइडिंग मोडस के साथ पेश किया हैं, जिनमे Eco,City व Turbo शामिल हैं. यह सब फीचर्स इसमें देखने को मिलते है।

यह भी पढ़े:- 150 cc के नए दमदार इंजन के साथ पेश होने वाली है Yamaha RX100, फीचर्स के मामले भूलोगे KTM की दीवानगी

Zelio Eeva Electric Scooter की शानदार रेंज और टॉप स्पीड

इस इलेक्ट्रिक के रेंज के बारे में यह स्कूटर एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 120KM तक की दुरी तय कर सकता हैं. इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग4- 5 घंटे का समय लगता हैं, साथ ही Zelio Eeva Electric Scooter की तो स्पीड 60KM/h हैं. जो इसको और भी खास बनता है।

यह भी पढ़े:- Hero की नयी दमदार बाइक जून में हो सकती लॉन्च, डैशिंग फाड़ू लुक और स्मार्ट फीचर्स से होगी भरपूर, सामने आया लुक

Zelio Eeva Electric Scooter की कीमत

कीमत की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी के मुताबिक कम्पनी ने इस स्कूटर की एक्स शोरुम कीमत मात्र ₹54 ,000 रुपयें रखी हैं. शोरूम में इसकी कीमत थोड़ी कम ज्यादा हो सकती है। जानकारी के मुताबिक परन्तु आपको बता दें की आप इस स्कूटर को कम्पनी की आधिकारिक वेबसाईट के जरिए मात्र ₹1600 में बुक करा सकते हैं. कम्पनी का इस स्कूटर की इतनी कम कीमत रखने का सबसे बड़ा कारण शेयर में वृद्धि लाना हैं. तो यह थी Zelio Eeva Electric Scooter Price से जुडी कुछ जानकारी।

RELATED ARTICLES