Jasprit Bumrah Wife Photos :- बेहद खूबसूरत हैं टीम इंडिया के बॉलर बुमराह की वाइफ,दिलकश अदाओं से मचाई सनसनी। टीम इंडिया (Team India) के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुनिया के टॉप क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार हैं। जितने पॉपुलर बुमराह हैं, उनकी वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) भी उतनी ही हिट हैं। संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) एक स्पोर्ट्स एंकर (Sports Anchor) हैं।
बता दे की (Sanjana Ganesan)ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। फेमिना मिस इंडिया में फाइनलिस्ट रहीं संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) को ‘फेमिना ऑफिशली गॉरजस’ का ब्यूटी पेजेंट मिला था। संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) बस जरा से अंतर से मिस इंडिया बनने से चूक गई थीं।
Jasprit Bumrah Wife : बेहद खूबसूरत हैं टीम इंडिया के बॉलर बुमराह की वाइफ,दिलकश अदाओं से मचाई सनसनी

महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली संजना (Sanjana Ganesan) खेल प्रजेंटेटर हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसल (ICC) के वर्ल्ड कप से लेकर इंडिय प्रीमियर लीग (IPL) के अलावा कई अन्य सीरीज को भी होस्ट कर चुकी हैं। इन दोनों की मुलाकात पहली बार 2019 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। (Sanjana Ganesan) उस समय खेल प्रजेंटेटर के तौर पर वर्ल्ड कप को कवर कर रही थी।
Jasprit Bumrah Wife : बेहद खूबसूरत हैं टीम इंडिया के बॉलर बुमराह की वाइफ,दिलकश अदाओं से मचाई सनसनी

दोनों ने दो साल बाद शादी करने का फैसला किया था। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) से मार्च 2021 में शादी की थी। 15 मार्च 2021 को गोवा में (Sanjana Ganesan) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की धूमधाम से शादी हुई।
Jasprit Bumrah Wife : बेहद खूबसूरत हैं टीम इंडिया के बॉलर बुमराह की वाइफ,दिलकश अदाओं से मचाई सनसनी

यह भी पढ़े :- Manoj Bajpayee Wife Photos : सरदार खान की बीवी दिखने में बेहद खूबसूरत और कातिलाना इसके आगे ऐश्वर्या भी फीकी
कोरोना के कारण इस शादी में दोनों के परिवार और कुछ नजदीकी दोस्तों ने ही शिरकत की थी। बेहद खूबसूरत हैं टीम इंडिया के बॉलर बुमराह की वाइफ दिलकश अदाओं से मचाई सनसनी क्रिकेट फैंस के बीच (Sanjana Ganesan) काफी फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के फॉलोवर्स की संख्या 8 लाख से ज्यादा है।