Saturday, September 23, 2023
HomeBollywoodशारुख़ ख़ान की नयी फ़िल्म लॉंच होने से पहले सुर्ख़ियों में, कोई...

शारुख़ ख़ान की नयी फ़िल्म लॉंच होने से पहले सुर्ख़ियों में, कोई बाहुबली की कॉपी बता रहा कोई हॉलीवुड मूवी की, जाने क्या है सचाई

हाल ही में सारूख ख़ान की फ़िल्म पठान ने बॉलीवुड फ़िल्मों में अपना नाम सबसे ऊपर बनाने में लगी है वही दूसरी तरफ़ सारूख ख़ान की एक और फ़िल्म भारतीय सिनेमा घरों में जल्द ही लॉंच होने में लगी लेकिन यह फ़िल्म लोगों के द्वारा काफ़ी ट्रॉल किया जा रहा है कुछ लोग इसे बाहुबली का कॉपी तो कुछ लोग हॉलीवुड का कॉपी बता रहे है क्या है सचाई चलिए जानते है। शाहरुख खान की जवान का टीजर सुर्खियों में है। एटली के निर्देशन में बनी इस एक्शन फिल्म की झलक का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। वहीं, अब जबकि यह सामने आ चुका है, इंटरनेट पर तहलका मचा हुआ है। शाहरुख को कभी ना देखे गए अवतार में देखकर फैंस हैरान हैं।

शाहरुख खान की इस एक्शन से भरपूर प्रीव्यू ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को एक अलग स्तर पर पहूंचा दिया है। इतना ही नहीं बड़े पैमाने पर बनी इस फ़िल्म ने अपनी भव्यता से सभी के होश को उड़ा दिया है, साथ ही एक असाधारण सिनेमाई अनुभव का वादा किया है।

ट्रोलर्स ने लगाया सीन कॉपी करने का आरोप लेकिन साथ ही फिल्म को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। प्रीव्यू के आते ही सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई मीम्स वायरल हो रहे हैं, जहां देखा जा सकता है कि फिल्म के कई सीन्स को दूसरी फिल्मों से कॉपी किया गया है।

एक सीन प्रभास स्टारर बाहुबली से तो एक सालार से, यहां तक की हॉलीवुड की फिल्मों से भी कुछ सीन्स कॉपी किये हुए हैं। ट्रोलर्स इन सीन्स को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे। हालांकि निगेटिव प्रतिक्रिया की तुलना में पॉजिटिव कमेंट्स छाए हुए हैं।

RELATED ARTICLES