Wednesday, March 22, 2023

शरीर जब दे ऐसे संकेत तो हो जाओ सावधान, हार्ट अटैक के हो सकते हैं लक्षण, आजमाए तुरंत ये उपाय

Heart Attack Symptoms: लाइफस्टाइल खराब होने की वजह से आजकल कम उम्र में भी हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कहीं डांस करते हुए हार्ट अटैक आ रहा है तो कहीं काम करते-करते दिल का दौरा पड़ रहा है. 18 साल से 100 साल तक के सभी महिला-पुरुष इन दिनों दिल के इस धोखे से जूझ रहे हैं. ऐसा नहीं है कि हार्ट अटैक अचानक आ जाता है. दिल का दौरा पड़ने से पहले शरीर आपको कई तरीके से संकेत देने लगता है. आपको इन संकेतों को भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए वरना आपकी जान भी जा सकती है. आज हम आपको हार्ट अटैक आने से पहले के ऐसे ही संकेतों के बारे में बताते हैं. आइए जाने इसके बारे में विस्तार से

हार्ट अटैक के संकेत ये है (These are the signs of heart attack)

a person holding heart due to heart attack cover 1649244815

जानकारी के मुताबिक मेडिकल एक्सपर्टों ने बताया की जब किसी का दिल धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है तो उसका शरीर अनेक तरीकों से इसका संकेत देने लगता है. इनमें सांस लेने में दिक्कत, बेचैनी महसूस होना, पीठ से लेकर गर्दन तक दर्द, मितली आना, पैरों और टखनों में सूजन रहना, चक्कर आना या छाती में फड़फड़ाहट रहना शामिल हैं.

2373817

अगर शरीर आपको बार-बार इनमें से कोई संकेत दे रहा है तो आपको तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए और अच्छे हार्ट स्पेशलिस्ट से मिलकर अपना चेक अप करवाना चाहिए.

यह भी पढ़े: शरीर पर हींग लगाने के अनोखे फायदे, इसके इस्तेमाल से होगी कई मुश्किलें हल

हार्ट अटैक से बचने के उपाय ये है (These are the signs of heart attack)

Dashboard 952 heartattack 9 20 1

डॉक्टरों का कहना है कि किसी को हार्ट अटैक तभी आता है, जब उसका दिल कमजोर हो जाता है. ऐसे में अगर आप इस जानलेवा बीमारी से बचना चाहते हैं तो अपने दिल को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखना बहुत जरूरी हो जाता है. इसके लिए आपको कुछ मेडिकल टिप्स फॉलो करने पड़ेंगे. इनमें स्मोकिंग और शराब से परहेज करना, ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखना, अच्छी नींद लेना, पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करना और नियमित व्यायाम करना शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular