बरसात के मौसम में इन चीजों का दान करें, शनि देव होंगे प्रसन्न, जानिए बरसात में किन चीजों का करें दान

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us

बरसात का मौसम आ चुका है और चारों तरफ बारिश की बूंदों से हरियाली देखने को मिल रही है. हिन्दू महीनों में भी श्रावण (श्रावण 2024) का पवित्र महीना इसी बरसात के मौसम में आता है, जो इस साल 22 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़े- Vastu Plant: धन लाने वाला मनी प्लांट और कुछ सरल वास्तु उपाय खोल देंगे तरक्की के द्धार, जानिए

हालांकि श्रावण का महीना भगवान शिव को समर्पित है. लेकिन इस समय शनि महाराज की उपासना का भी महत्व होता है. बरसात के मौसम में आप कुछ छोटे उपायों से शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं. इन उपायों से शनि की साढ़ेसाती (shani sadesati) और ढैय्या का प्रभाव भी कम होता है. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए आप बरसात के मौसम में इन चीजों का दान कर सकते हैं.

बरसात में किन चीजों का करें दान?

  • काले वस्त्रों का दान: शनि देव का संबंध काले रंग से माना जाता है. यह रंग उन्हें बहुत प्रिय होता है. ऐसे में इस समय शनि देव को प्रसन्न करने के लिए आप काले वस्त्रों का दान गरीबों और जरूरतमंदों को कर सकते हैं.
  • छाते का दान: बरसात के मौसम में काफी बारिश होती है. खासकर मजदूरों और गरीब वर्ग के लोगों को ऐसे में घर से निकलने में परेशानी होती है. इसलिए आप इस समय एक काली छतरी का दान कर सकते हैं. इससे भी शनिदेव प्रसन्न होंगे.
  • जूते-चप्पल का दान: बरसात के दिनों में काले जूते-चप्पल गरीबों को दान करने से भी शनि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
  • कुत्ते की सेवा: बरसात के मौसम में कुत्तों को खाने-पीने में भी दिक्कत होती है. ऐसे में आप उनकी मदद करें और उन्हें भोजन दें. ऐसा माना जाता है कि शनि देव काले कुत्तों की सेवा से भी बहुत प्रसन्न होते हैं.
  • पक्षियों को सत्तू खिलाएं: बरसात का समय पक्षियों के लिए भी तकलीफदेह हो जाता है. ऐसे में आप इस समय पक्षियों को सत्तू या सप्तधान खिलाएं. इससे साढ़ेसाती और ढैया का प्रभाव कम होता है.
  • उड़द दाल का दान: शनिवार के दिन उड़द दाल का दान करें. इससे आपको शनि की महादशा के कष्टों से मुक्ति मिलेगी.