बारिश में पका हुआ केला खाने से पहले एक बार देख ले , हो सकता है खतरनाक , वीडियो में दिखा खौफनाक नज़ारा, हमेशा से फलो को सेहत के लिए वरदान माना जाता है , अलग अलग तरह के फल से हमें कई तरह फ़ायदे मिलते है। डॉक्टर्स भी स्वस्थ रहने के लिए फल खाने की सलाह देते है। केला एक ऐसा फल है जो साल के किसी भी महीने में और किसी भी सीजन में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। बहुत से लोगों को तो ये पसंद भी होता है और साथ ही साथ उनकी डेली डाइट का हिस्सा भी केला ही होता है। पर एक बात जो कई लोगों के लिए मुसीबत बनकर खड़ी हो जाती है वो ये कि केले बहुत ही जल्दी खराब होने लगते हैं। खासतौर पर बारिश में केला जल्दी पक जाता है और ख़राब हो जाता है। बाज़ार से केले लाने के 4 दिन के अंदर ही उनमें कालापन दिखने लगता है और कई बार तो छोटे-छोटे कीड़े भी उसमें भुनभुनाने लगते हैं।
दुनिया का हर शख्स फल का सेवन करता है. फल प्रकृति का दिया एक नायाब तोहफा है. इसमें कई तरह के मिनरल्स, विटामिन्स और इंसान की सेहत को दुरुस्त करने वाले इन्जाइम्स मौजूद होते हैं. कुछ फलों को कच्चा खाया जाता है, तो कुछ पकने के बाद स्वादिष्ट होते हैं. केला एक ऐसा फल है, जो अगर कच्चा है तो आप उससे सब्जी, कोफ्ते बना सकते हैं. अगर केला पक गया है, तो उसका स्वाद तो बेहतरीन हो जाता है. पके केले मिठास में चीनी को मात दे देते हैं. लेकिन अगर आप भी इस समय पका केला खा रहे है तो ज़रा सावधान हो जाये। हाल ही मीक वीडियो वायरलहुआ जिसमे पकेहुए केले के अंदर सैकड़ो कीड़े बिलबिलाते नज़र आ रहे है। जिसको देख कर शायद आपकी रूह काँप जाएगी।
यह भी पढ़े :इन खूबसूरत फूलो को छूना है मना , जानिये क्यों है इतने खतनाक
सोशल मीडिया पर पके केले का वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर पके केले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ओके केले के हिस्से को माइक्रोस्कोप के अंदर डालकर दिखाया गया. साथ ही लिखा गया कि ये वीडियो देखने के बाद लोग पके केले के भूरे हिस्से का सेवन नहीं करेंगे. जी हां, कई बार आपने देखा होगा कि केलों पर भूरे रंग का एक हिस्सा बन जाता है, जो ज्यादा पका होता है. वीडियो के अनुसार, इन हिस्सों में कीड़े होते हैं, जो सिर्फ माइक्रोस्कोप से नजर आते हैं.
केले में सैकड़ो कीड़े बिलबिलाते दिखे

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने केले के इस पके भूरे हिस्सेको पहले चाकू से हटाया. उसके बाद इस हिस्से को माइक्रोस्कोप के अंदर डाला. जब लेंस की मदद से इस हिस्से को जूम किया, तो देखा कि उसके अंदर कई कीड़े मौजूद थे. इन बैक्टेरिया के कारण वीडियो बनाने वाले ने पके केले के इन भूरे हिस्सों को ना खाने का सुझाव दिया. लेकिन वीडियो शेयर होने के बाद इसपर छिड़ गई.
वीडियो पर लोगो की राय

वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने इसे लेकर अलग ओपिनियन दिए. एक शख्स ने लिखा कि इसी वजह से वो पके केले नहीं खाता. लेकिन ज्यादातर लोगों ने इस वीडियो की जानकारी को फेक बताया. कई ने लिखा कि ये बैक्टेरिया पेट के लिए अच्छे होते हैं. किसी भी खाने की चीज को अगर माइक्रोस्कोप से देखा जाए, तो उसमें बैक्टेरिया होंगे ही. लेकिन ये जानकारी गलत है कि इसे खाना नहीं चाहिए. कई ने लिखा कि केला ही एकमात्र ऐसा फल है जो खराब नहीं होता. हालांकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, पके केले खाना बिलकुल भी नुकसानदायक नहीं है. सिर्फ वही केले खाने लायक नहीं होते, जिससे बदबू आने लगती है या उससे पानी निकलने लगता है. वो सड़ चुके होते हैं. बाकी पके केले खाना बिलकुल भी अनसेफ नहीं है.
अगर पकने लगे हैं केले तो रख दें फ्रिज में

अगर आपके केले पकने लगे हैं तो एक दो दिन के लिए आप उन्हें फ्रिज में भी रख सकते हैं। हालांकि, इन्हें ज्यादा ना रखें वर्ना आप इन्हें इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और केले की तासीर ठंडी होती है और इसके कारण इसे फ्रिज में रखना सही नहीं माना जाता है। केले को अगर आप फ्रिज में रख भी रहे हैं तो उसे निकाल कर तुरंत ना खाएं बल्कि उसकी जगह थोड़ा इंतज़ार करें। उसे रूम टेम्परेचर पर आने दें। वैसे कई लोग केले को फ्रीज करके कई हफ्तों तक रखने की कोशिश करते हैं और यहां भी आपको ये ध्यान रखना होगा कि केले को निकालकर पहले रूम टेम्प्रेचर में आने देना चाहिए।