बारिश में मिल जाये ये कीड़ा तो लग जाएगी लॉटरी , लाखो में है कीमत ,जानिए क्या है कीड़े में खास बात, मानसून आ गया है ऐसे में हर तरफ बारिश का हो रही है , इस समय अक्सर ज़मीन से कई तरह के कीड़े मकोड़े निकल आते है। किसी को भी यह कीड़े अच्छे नहीं लगते लेकिन जिस कीड़े के बारे में हम आपको बताने वाले है उसकी कीमत में आप लग्जरी गाड़ी और घर खरीद लेंगे। आप को शायद इस बात पर यकीन न हो की किसी कीड़े की इतनी कीमत कोई क्यों देगा ? ऐसा क्या खास है इस कीड़े में। दरअसल हम आपको जिस कीड़े की बात बता रहे हैं उसकी कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ में है. यानी अगर ये आपको मिल जाए तो आप बैठे बिठाए बिना कुछ खास जतन किए ही आपकी लॉटरी लग जाएगी और आप करोड़पति बन सकते हैं.
दुनिया में ऐसे कई लोग है जिन्हे पालतू जानवर पालने का शौक होता है. और उसके लिए वो लाखों-करोड़ो रुपये देने के लिए तैयार हो जाते है. ऐसे ही कीड़े की बात आज हम आपो इस लेख में बताने जा रहे है. इस कीड़े की कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ में है. अगर धोखे से भी आपको ये दिख जाये तो इसे तुरंत कैद कर ले. ये कीड़ा आपको करोड़पति बना सकता है.जिस कीड़े की बात हो रही है वो देखने में बेहद ही बदसूरत है. लेकिन मार्केट में ब्लैक में खरीदने पर इसकी कीमत करोडो में है. यही वजह है की इसे खरीदने के लिए लाखों खर्च करने को तैयार हो जाते हैं. दरअसल हम जिस कीड़े की बात कर रहे है वो है स्टैग बीटल (Stag Beetle). यानी एक खास प्रजाति का कीड़ा आपको आसानी से नहीं दिखता. जिसको दिखता है उसे इसके बारे में पता नहीं होता. इसकी खासियत ये है कि कही बोली लग जाए तो ये आपको रातों रात करोड़पति बना सकता है. कीड़े को खरीदने के लिए पचास लाख से एक करोड़ तक देने को तैयार हैं.
यह भी पढ़े :इस पेंटिंग को अगर देख लिया तो खुल जायेगा आपके मन का राज , इस तस्वीर में छुपी है आपकी Love Life
स्टैग बीटल (Stag Beetle) बेहद बदसूरत कीड़ा

स्टैग बीटल देखने में बेहद अजीब सा लगता है, इस वजह से कई लोग इसे देखना नहीं चाहते. लेकिन जैसे ही इसकी खासियत पता चलती है तो लोग 50 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक देने को तैयार हो जाते हैं. Yahoo Japan का कहना है कि वो अपनी ऑक्शन साइट पर इस स्टैग बीटल समेत कई विलुप्तप्राय कीड़ों और अन्य जानवरों की करीब 4000 प्रजातियों की सेल पर बैन लगा रहा है. फर्म का कहना है कि उसका ये प्रतिबंध इस महीने के आखिरी हफ्ते यानी 29 सितंबर से प्रभावी होगा. इसमें यह दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा स्टैग बीटल और ओमुरासाकी तितली भी शामिल हैं. इस ऑक्सन साइट पर स्तनधारियों, पक्षियों और सरीसृपों से जुड़े लेनदेन पर पहले से प्रतिबंध है. याहू जापान का कहना है कि उसने इस उपाय को लागू करने का फैसला किया क्योंकि ऐसी नीलामियों की वजह से संरक्षित प्रजातियों पर खतरा और बढ़ गया है.

वैसे तो आपने अपने घर के आसपास कई कीड़े देखे होंगे. ऐसे में हम कुछ ऐसे फीचर्स बताते हैं, जिससे आप इस दुर्लभ कीड़े की पहचान कर सकते हैं. इसके सिर पर काले सींग लगे होते हैं. ये करीब सो से पांच इंच के बीच होते हैं. लोग शौक के लिए इस कीड़े को पालते हैं. दावा किया जाता है कि इस कीड़े से कई महंगी दवाइयां तैयार की जाती है. ये सिर्फ गर्म जगहों पर मिलता है. ठंड पड़ने पर इसकी मौत हो जाती है. ये कूड़ों के बीच रहता है.इतना ही नहीं, ये कीड़ा करीब सात साल तक जिंदा रहता है.
यह भी पढ़े :करी पत्ता में है गुणों की भरमार , बालों के लिए है वरदान , ऐसे करे इस्तेमाल
दुर्लभ कीड़ा आपको बना देगा करोड़पति

अब आपको बताते हैं कि आखिर इस कीड़े की इतनी कीमत क्यों है? दरअसल, इस कीड़े को स्टैग बीटल (Stag beetle) कहा जाता है. ये छोटा सा कीड़ा बेशकीमती है. ये झट से आपको करोड़पति बना सकता जय. कहा जाता है कि ये छोटा सा, बेहद दुर्लभ कीड़ा करीब दो से तीन इंच बड़ा होता है. दरअसल, ये कीड़ा बेहद दुर्लभ है. ऐसे में एनिमल लवर्स इस खत्म होने की कगार पर पहुंचे कीड़े को खरीदने के लिए पचास लाख से एक करोड़ तक देने को तैयार हैं.

घरती पर मौजूद इस दुर्लभ कीड़े को पलने में लोग लाखों खर्च करने से भी गुरेज नहीं करते. ये कीड़ा इतना दुर्लभ है कि मार्केट में ब्लैक में खरीदने पर इसकी कीमत लाखों में पहुंच जाती है. हालांकि, ये देखने में बेहद घिनौना लगता है, इस वजह से कई लोग इसे देखना नहीं चाहते. लेकिन जैसे ही इसकी खासियत पता चलती है, वो इसे खरीदने के लिए लाखों खर्च करने को तैयार हो जाते हैं. स्टैग बीटल लगभग साड़े 8 सेंटीमीटर तक बढ़ सकते हैं. लोग इसे खरीदने के लिए एक करोड़ तक देने को तैयार हैं. इस कीड़े से कई प्रकार की दवाइयां बनाई जाती है. इस कीड़े को लोग इसलिए खरीदना चाहते हैं, क्योंकि ये किसी भी इंसान को रातों रात करोड़पति बना सकता है. कुछ सालों पहले एक जापानी ब्रीडर ने अपने स्टैग बीटल को करीब 65 लाख रुपये में बेचा था। इस कीड़े को लोग एक करोड़ रुपये तक खर्च कर खरीदने को तैयार रहते हैं।