बारिश में करने का सोच रहे हो कोई बिजनेस तो ये तीन बिजनेस से कमा सकते हो तगड़ा मुनाफा, जाने पूरी जानकारी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

बारिश में करने का सोच रहे हो कोई बिजनेस तो ये तीन बिजनेस से कमा सकते हो तगड़ा मुनाफा, जाने पूरी जानकारी…बारिश पूरे देश में हो रही है और लोगों को घर से निकलने में भी दिक्कत हो रही है. कई बिजनेस तो बारिश के मौसम में थम से जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे बिजनेस भी होते हैं जिनमें बारिश के दिनों में बंपर कमाई हो सकती है. आज हम आपको ऐसे ही 5 बिजनेस के बारे में बताएंगे जिन्हें करके आप बारिश के मौसम में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : – Iphone को चकनाचूर कर देगा Infinix का धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

1. छाता का बिजनेस

बारिश के मौसम में छाते की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है. अगर आप थोक भाव में छाते खरीदकर बेचते हैं तो अच्छी खासी कमाई हो सकती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 30 से 40 हजार रुपये की जरूरत होगी. यानी आप 30 से 40 हजार रुपये में कम से कम 200 रुपये थोक के भाव से 200 छाते खरीद सकते हैं. फिर इन्हें 300 रुपये में बेचकर आप 20 हजार तक का मुनाफा कमा सकते हैं. कमाए हुए मुनाफे को फिर से बिजनेस में लगाकर आप आगे बढ़ सकते हैं. अगर आप एक महीने में 50 छाते रोज के हिसाब से 1500 छाते बेच देते हैं तो डेढ़ लाख (1.5 लाख रुपये) तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े : – Samsung की भिंगरी बनाने के लिए तैयार है Nokia का A95 धांसू स्मार्टफोन, देखे दमदार बैटरी के साथ में लग्जरी कैमरा…

2. रेनकोट का बिजनेस

रेनकोट बेचकर भी आप बारिश के मौसम में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे और ऑफिस जाने वाले लोग रेनकोट की खूब खरीद करते हैं. ऐसे में अगर आप थोक में इसका बिजनेस करते हैं तो अच्छी कमाई हो सकती है.

3. वाटरप्रूफ बैग्स का बिजनेस

बारिश के मौसम में जरूरी सामान रखने के लिए लोगों को वाटरप्रूफ बैग्स की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आप वाटरप्रूफ बैग्स का बिजनेस करते हैं तो अच्छा चलेगा. इसके लिए थोक विक्रेताओं से संपर्क करें, फिर उनसे कम दाम में खरीदकर अपनी दुकान में मुनाफे के साथ बेचें.