बारिश में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय रखे ये बाते ध्यान , नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान, आजकल हर घर में खाना पकने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता है। जितना ज्यादा इसक इस्तेमाल करना आसान है उतना ही ज्यादा इसमें रिस्क भी है। कई बार इससे बड़े बड़े हादसे हो जाते है। इसलिए इसका इस्तेमाल करते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए। बारिश के मौसम में गैस स्टोव का इस्तेमाल बेहद ध्यान से करना चाहिए क्योंकि जरा-सी लापरवाही से न सिर्फ सिलेंडर जल्दी खत्म होगा, बल्कि काम को मुश्किल भी बना सकती है।
आपने देख होगा की ठण्ड और बारिश में सिलेंडर की खपत ज्यादा होती है। इसका उपयोग पूरे दिन कुछ न कुछ बनाने के लिए होता रहता है। इसलिए हम सिलेंडर की खपत पर काफी ध्यान देते हैं और पूरे महीने चलाने की कोशिश करते हैं। पर पता नहीं ऐसा क्यों होता है कि गैस एक महीने से पहले ही खत्म हो जाती है, खासतौर पर मानसून में। इसलिए अगर आपको लगता है कि इस मौसम में आपका सिलेंडर की खपत जरूरत से ज्यादा होती है, तो आपको संभल कर गैस का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही, इसे इस्तेमाल करते वक्त कुछ ऐसे हैक्स को अपनाना चाहिए, जिससे इसका इस्तेमाल करने से कोई नुकसान न हो।
यह भी पढ़े :बालो के लिए ब्रह्मास्त्र है भृंगराज , सभी तरह की समस्याओ का एक इलाज ,ऐसे करे इस्तेमाल
पानी से दूर रखें सिलेंडर

बारिश के मौसम में गैस सिलेंडर को पानी वाले स्थान पर ना रखें। अगर आप पानी वाले स्थान पर सिलेंडर रखती हैं, तो इससे काफी नुकसान हो सकता है। अगर गैस लीक होता है, तो सिलेंडर के फटने का भी डर रहता है। पानी सिलेंडर पर बरसते हुए टपक सकता है और उसके आसपास जमा हो सकता है। इससे न सिर्फ गैस जल्दी खत्म होगी, बल्कि स्टोव हल्का भी जलेगा। हल्के जलने के कारण खाना देर से पकेगा।
हल्की आंच पर ना पकाये खाना

जब बारिश की वजह से मौसम ठंडा होता है। ऐसे में हमें खाना पकाने में ज्यादा वक्त लगता है। हल्की गैस से न सिर्फ खाना देर में पकता है, बल्कि हवा की वजह से जलते-जलते बंद हो जाता है। अचानक गैस बंद होने की वजह से लीकेज की समस्या पैदा हो जाती है। इसलिए जब भी आप गैस को हल्का कर रहे हैं, तो बार-बार चेक करते रहें। देखते रहें कि गैस जलते-जलते बंद तो नहीं हो गई है? इस बात का भी हमेशा याद रखें कि धीमी आंच न केवल खाना धीरे से पकाने के लिए हानिकारक हो सकती है, बल्कि यह गैस लीक के लिए भी एक खतरा हो सकती है।
फ्रिज से तुरंत निकला खाना गैस गर्म न करे

फ्रोजन फूड, दूध, सब्जियों को पकाने से कम से कम 1-2 घंटे पहले फ्रिज से निकाल लें। यानी गैस को रूम टेंपरेचर पर करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे गैस की खपत कम होगी। फ्रिज से खाना निकालकर दूसरे बाउल में निकाल दें और फिर पकाएं। इसके अलावा, दाल या फिर चावल को जल्दी में बिना भिगोए पका लेती हैं। लेकिन ऐसा करने से आपकी गैस ज्यादा खर्च होगी। इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले दाल या फिर चावल को पानी में भिगो दें और इसके बाद ही पकाएं।
यह भी पढ़े :त्योहारों पर नोज पिंस से बढ़ाये चेहरे की ख़ूबसूरती , गोल फेस वालो पर खूब फबेगी ये डिजाइंस
माचिस की जगह लाइटर का करे इस्तेमाल

अगर आप गैस स्टोव को माचिस से जलाती हैं, तो आपको अधिक ध्यान देने की जरूरत है। गैस चालू करने से पहले माचिस की तीली जलाएं, ताकि गैस को फोरन जला सकें। कई बार ऐसा होता है कि हम गैस खोल लेते हैं और माचिस नहीं जला पाते। इतने में आग बड़ी हो जाती है, जिससे हमारा हाथ जलने का खतरा बढ़ जाता है। कई बार नमी की वजह से गैस नहीं जलती या एकदम जलकर खत्म हो जाती है। बेहतर होगा आप लाइटर का ही इस्तेमाल करे।