Thursday, October 5, 2023
Homeहेयर केयरबारिश में बाल हो गए रूखे , घर में रखी इस साधारण...

बारिश में बाल हो गए रूखे , घर में रखी इस साधारण सी चीज से आ जाएगी शाइन , जानिए कैसे

बारिश में बाल हो गए रूखे , घर में रखी इस साधारण सी चीज से आ जाएगी शाइन , जानिए कैसे, मानसून में अक्सर बारिश से बालो में अजीब सी चिपचपाहट होए लगती है और बाल भी बिलकुल रूखे और बेजान से लगने लगते है। कई लोग इस वजह से डेली बालो को वाश करते हैऔर शैम्पू कडीशनर का इस्तेमाल करते है जो बालो को नुकसान करता है। अगर आप इस मौसम में बालों को डीप माइश्चराइज़ करना चाहती हैं, तो आपके घर में ही मौजूद एक चीज से आप आसानी से इन्हे स्मूद बना सकती है।

अलसी में मौजूद प्राकृतिक तेल और जेल बालों को स्मूद और शाइनी लुक देते हैं। विटामिन ई, बी और ओमेगा 3 फैटी एसिड के गुणों से युक्त अलसी को इस तरह से करें बालों पर अप्लाई। बालो के रूखेपन को ख़तम करना है तो अलसी एक बेहतरीन विकल्प है। अलसी में मौजूद प्राकृतिक तेल और जेल बालों को स्मूद और शाइनी लुक देते हैं। विटामिन ई, बी और ओमेगा 3 फैटी एसिड के गुणों से युक्त अलसी को इस तरह से करें बालों पर अप्लाई (flax seeds for hair growth)। आइये जाने इसे कैसे इस्तेमाल करे

यह भी पढ़े :आपके सोलह श्रृंगार पर लगाएंगे चारचांद , हरियाली तीज के लिए लाये खास झुमके , देखे लेटेस्ट डिजाइंस

बालों को हेल्दी बनाने के लिए इस तरह से करें अलसी के बीजों का प्रयोग

image 1403

अलसी हेयर जेल

हेयर रूट्स को हेल्दी बनाने और स्कैल्प पर मौजूद रूखेपन को दूर करने के लिए अलसी जेल का प्रयोग सप्ताह में दो से तीन बार किया जा सकता है। इससे बाल स्मूद होने लगते हैं और बाल झड़ने की समस्या भी हल हो जाती है।

कैसे करें प्रयोग

दो कप पानी में 1 चम्म्च अलसी के बीज डालकर उसे कुछ देर तक उबालें। पानी को तब तक उबलने दें जब तक वो थिक न हो जाएं। उसके बाद उसे ठण्डा होने दें और एक जार में निकाल दें। अब जार में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं इसे आप रोज़ाना बालों की जड़ों में लगा सकते हैं। इसे लगाने के 25 से 30 मिनट बाद बालों को धो लें। आप चाहें, तो इसे दिनभर बालों में लगा रहने दें। इससे बालों में शाइन बनी रहती है।

अलसी हेयर मास्क

image 1397

बालों को सिल्की और स्मूद रखने के लिए अलसी और नारियल बेहद फायदेमंद इंगरीडिएंटस है। इसके अलावा दही भी आपके बालों को मज़बूती प्रदान करता है। इससे बालों को पोषण मिलता है। साथ ही बालों में मौजूद चिपचिपाहट भी दूर होने लगती है।

कैसे करें प्रयोग

इसे बनाने के लिए 1 चम्मच अलसी के बीज को ओवरनाइट सोक कर दें। अब उसमें नारियल का तेल और योगर्ट मिलाकर ब्लैण्ड कर दें। इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे बालों में करीबन 25 से 30 मिनट तक लगाए रखें। इसके बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो दें।

अलसी हेयर सीरम

image 1401

बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए अलसी से तैयार हेयर सीरम बेहद फायदेमंद साबित होता है। इससे बालों के फाॅलिकल्स मज़बूत होते हैं। साथ ही कमज़ोर बालों को पोषण प्राप्त होता है। इसके नियमित प्रयोग से उम्र से होने वाली सफेद बालों की समस्या भी दूर होने लगती है।

कैसे करें प्रयोग

इसके लिए अलसी को पानी में उबालकर रख लें। 2 से 3 मिनट तक उबालने के बाद उसे कपड़े से छान लें। अब उसमें एलोवेरा जेल, बादाम का तेल और विटामिन ई मिलाकर सीरम तैयार कर लें। आप चाहें, तो इसमें लैवेंडर आयल की 4 से 5 बूंदे मिला दें। अब रात को सोने से पहले इसे बालों को अप्लाई करें।

अलसी हेयर आयल

image 1402

अलसी के बीज साॅल्यूएबल और इनसाॅल्यूएबल फाइबर से भरपूर है। इससे बालों में ब्लड सर्कुलेशन में बढ़ोतरी होती है। इससे बालों के टूटने और डैमेज होने का खतरा कम होने लगता है। पोषण से भरपूर इस तेल को सप्ताह में 2 से 3 बार लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े :बस रोज़ाना पानी में घोलकर पी लें ये चूर्ण , छूमंतर हो जाएगी पेट की चर्बी , ऐसे बनाये मैजिकल ड्रिंक

कैसे करें प्रयोग

किसी भी एसेंशियल आयल में अलसी के सीड्स को डालकर कुछ देर तक गर्म करें। अब इसके बाद तेल को ठण्डा होने के लिए रख दें। अब तेल को उंगलियों की मदद से बालों में कुछ देर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक बालों में लगाकर हल्की मसाज करें। इससे बाल हेल्दी और मज़बूत बनने लगते हैं। अब गर्म पानी में तैालिए को भिगोकर निचोड़ लें और उसे बालों पर बांध लें। 30 मिनट तक बालों में तौलिए को बांधे रखें और फिर बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

RELATED ARTICLES