Saturday, September 23, 2023
Homeट्रेंडिंगबारिश के मौसम में कपड़ों से आ रही बदबू , इन ट्रिक्स...

बारिश के मौसम में कपड़ों से आ रही बदबू , इन ट्रिक्स को अपनाये चुटकियों में बदबू भगाये

बारिश के मौसम में कपड़ों से आ रही बदबू , इन ट्रिक्स को अपनाये चुटकियों में बदबू भगाये, मॉनसून (monsoon) में कई बार लगातार बारिश होती है , जिससे बिना धुप में सुखाये कपड़ो में नमी रह जाती है। जिसकी वजह कपड़ो से एक तरह की गंदी और अजीब बदबू आने लगती है। यंहा तक की आप अगर इन पर परफ्यूम भी छिड़के तब भी बदबू नहीं जाती। बरसात के मौसम में महिलाओं को कपड़े धोने व सुखाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कई दिनों तक मशीन में कपड़े पड़े रहने या पूरी तरह से ना सुखने पर इनसे बदबू आने लगती है। ऐसे में बदबूदार कपड़े पहनने से स्किन एलर्जी होने का खतरा रहता है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो कुछ आसान से टिप्स अपनाकर इससे छुटकारा पा सकती है।

बारिश में धुले हुए कपड़ो से से भी बदबू (Bad smell from clothes)आना आम बात होती है. इस मौसम में नमी के कारण कपड़ों की देखभाल थोड़ी मुश्किल हो जाती है. आप कुछ आसान ट्रिक्स या घरेलू नुस्खे अपनाकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं. चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में कपड़ों से आने वाली बदबू दूर भगाने के कुछ आसान व कारगर उपाय बताते हैं…

यह भी पढ़े :त्यौहार में बिना टमाटर फीका पड़ा सब्जियों का स्वाद ! बनाये ये टेस्टी डिश हो जाएगी कमी पूरी

डिटरजेंट में मिलाये सिरका

Apple cider Vinegar

अगर आपको लगता है कि कपड़े धोने के बाद भी कपड़ों से बदबू नहीं जाती है, तो आपको इसमें सिरका या बेकिंग सोडा यूज करना चाहिए. कपड़े धोते समय डिटर्जेंट डालते समय पानी में सिरका या बेकिंग सोडा भी मिला दें. कपड़ों को डिटरजेंट में जब भिगोएं तो उसमें थोड़ा सिरका भी मिला दे. इससे कपड़ों से बदबू नहीं आएगी और सीजन में कपड़ों में रहने वाले बैक्टीरिया भी नहीं होंगे.

नींबू का रस

resize 2 1657168326

लेमन से कपड़ों में खुशबू लाई जा सकती है और आप इससे बारिश में कपड़ों से आने वाली बदबू भी आसानी से दूर कर सकते हैं. कपड़े धोते समय पानी में नींबू की कुछ बूंदें मिला दें. इस नुस्खे को ट्राई करके देखें, ये बहुत काम आएगा.

कपड़ों को खुली हवा में सुखाये

images 84

मॉनसून में कपड़ों से आने वाली बदबू को रोकने के लिए कपड़ों को खुली हवा में रखें. कपड़ों को हैंगर में लटकाएं. ध्यान रखें की कभी भी इस सीजन में कपड़ों का ढेर बनाकर टोकरी में न रखें. जब आपके कपड़े धूप में न सूख तो उन्हें अंदर सुखाने के बाद अलमारी में रखते वक्त कपड़ों के बीच में कपूर डाल दें. इससे कपड़ों में इंफेक्शन भी नहीं होगा.

हैंगर का इस्तेमाल

2017 7image 11 39 231151965cloth ll

अक्सर लोगों को आदत होती है कि वे कपड़े सुखाते समय उन्हें किसी भी मौसम में सरफेस पर पटक देते हैं. ऐसे कपड़ों में बदबू रह जाती है. इसकी जगह कपड़ों को हैंगर पर या रस्सी पर ही सुखाएं.

सिलिकॉन पाउच

Slica pouch for clothes

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सिलिकॉन या चॉक का पाउच कपड़ों से आने वाली बदबू को सोख लेता है. बारिश में सुखाए गए कपड़ों को अलमारी में रखने से पहले इसमें चॉक या सिलिकॉन पाउच जरूर रख दें.

यह भी पढ़े :टाटा पंच का सूपड़ा साफ़ करने Hyundai ने लांच की Exter , मिनी SUV देगी हिंदी-अंग्रेजी में कमांड , 40 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी…

कॉफी से भगाएं कपड़ों की बदबू

Monsoon Tips For Clothes 1

बरसात दौरान हवा में नमी व धूप ना होने से कपड़ों में बदबू आने की परेशानी होती है। इससे बचने के लिए आप कॉफी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक बाउल में कॉफी पाउडर डालकर कपड़ों की अलमारी में रख दें। इससे आपके कपड़ों से बदबू नहीं आएगी। साथ ही वे खुशबूदार रहेंगे।

RELATED ARTICLES