Bank Holidays June 2024: फटाफट निपटा ले बैंक के काम, इस माह 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

By Desk

Published on:

Follow Us

Bank Holidays June 2024 जून का महीना आ गया है और लाया है अपने साथ बैंकों में छुट्टियों की एक नई लिस्ट! इस महीने कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, सभी सरकारी छुट्टियों पर बैंक बंद रहेंगे, साथ ही कुछ राज्यों में क्षेत्रीय छुट्टियां भी मनाई जाएंगी. इन क्षेत्रीय छुट्टियों का फैसला अलग-अलग राज्य सरकारें करती हैं.

Bank Holidays June 2024 आइए जून महीने की इन 10 छुट्टियों को थोड़ा और विस्तार से देखें:

  • पहली छुट्टी 15 जून को Y.M.A. दिवस/ राजा संक्रांति के अवसर पर पड़ेगी.
  • 17 जून को ईद-उल-अधा का पर्व पूरे भारत में (कुछ राज्यों को छोड़कर) बैंक बंद रहने का कारण बनेगा.

अन्य महत्वपूर्ण बातें:

  • ज्यादातर भारतीय बैंकों का कामकाज भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रित होता है और बैंक छुट्टियां भी RBI के नियमों के अनुसार ही तय होती हैं.
  • सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक दोनों ही रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं.
  • भारत में बैंक कई तरह की होती हैं – कुछ तो बैंकिंग क्षेत्र द्वारा अनिवार्य रूप से मनाई जाने वाली छुट्टियां होती हैं, वहीं कुछ राज्य सरकारों द्वारा अधिकृत त्योहारों और स्मृति दिवसों पर भी बैंक बंद रहते हैं.

हालांकि छुट्टियां ज्यादा नहीं होतीं और आपस में बहुत कम अंतराल पर भी नहीं पड़तीं, लेकिन फिर भी बैंक से जुड़े कामों को लेकर लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. एटीएम, नकद जमा करने की सुविधा, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाएं छुट्टियों में भी चालू रहेंगी.यह ध्यान रखना जरूरी है कि जून में पड़ने वाली ये छुट्टियां राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं, क्योंकि स्थानीय त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ही छुट्टियों का निर्धारण किया जाता है.रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार, सप्ताह के अंत की छुट्टियों के अलावा, जून में 3 और बैंक अवकाश हैं. केंद्र सरकार ने इन छुट्टियों को Negotiable Instruments Act, 1881 के तहत तीन श्रेणियों में बांटा है.

Bank Holidays June 2024: फटाफट निपटा ले बैंक के काम, इस माह 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

  • शनिवार, 15 जून
  • रविवार, 16 जून
  • सोमवार, 17 जून: बकरीद (ईद-उल-अधा)
  • मंगलवार, 18 जून: आप इस दिन भी छुट्टी ले सकते हैं
DateDayHolidayState
June 02, 2024SundayWeekend HolidayAll Over India
June 08, 2024SaturdaySecond Saturday Of The MonthAll Over India
June 09, 2024SundayWeekend HolidayAll Over India
June 15, 2024SaturdayY.M.A. Day/Raja SankrantiMizoram and Odisha
June 16, 2024SundayWeekend HolidayAll Over India
June 17, 2024MondayEid-Ul-AdhaAll Over India except for some states
June 18, 2024TuesdayEid-Ul-AdhaJammu and Kashmir
June 22, 2024SaturdayFourth Saturday of The MonthAll Over India
June 23, 2024SundayWeekend HolidayAll Over India
June 30, 2024SundayWeekend HolidayAll Over India

चूंकि बकरीद सोमवार, 17 जून को पड़ रहा है, तो आपके पास लंबी छुट्टी मनाने का अच्छा मौका है. अगर आप मंगलवार, 18 जून को भी एक अतिरिक्त छुट्टी ले लेते हैं, तो चार दिन का मजेदार वीकेंड आपका हो सकता है!