Bank Holiday: बैंक में चल रहा है अगर आपके लोन का काम तो जान ले की इन शहरो में बैंक रहेगा बंद, जल्द निपटा ले काम

By ankushbaraskar07@gmail.com

Published on:

Follow Us
Bank Holiday: बैंक में चल रहा है अगर आपके लोन का काम तो जान ले की इन शहरो में बैंक रहेगा बंद, जल्द निपटा ले काम

Bank Holiday: आपको बैंक से जुड़े कामों के लिए अक्सर ब्रांच जाने की आदत है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. इस हफ्ते कुछ शहरों में लगातार दो दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. दरअसल, 20 मई को देश में लोकसभा चुनाव 2024 का पांचवां चरण होना है. जिन शहरों में वोटिंग होगी, वहां बैंक बंद रहेंगे. 19 मई रविवार है और 20 मई सोमवार है. इस तरह दो दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, ये छुट्टी सिर्फ उन्हीं शहरों में लागू होगी जहां वोटिंग होनी है.

यह भी पढ़िए :- Retirement plan: बुढ़ापा को मिलेगा अच्छी जिंदगी का साथ, कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद अपने पैसों का सही उपयोग

किन शहरों में बंद रहेंगे बैंक (Bank Closures in Specific Cities)

चुनाव आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, 20 मई को ओडिशा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, लद्दाख, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार और जम्मू-कश्मीर में मतदान होना है. इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अंतर्गत आने वाले कुछ शहरों में ही 20 मई को बैंक बंद रहेंगे. देश के बाकी हिस्सों में इस दिन बैंक खुले रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक, मुंबई के वित्तीय केंद्र और बेलापुर में 20 मई को बैंक बंद रहेंगे.

मई में बाकी बैंक बंद (Other Bank Holidays in May)

बता दें कि मई 2024 की बाकी छुट्टियों में 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान 25 मई को है. यह दिन चौथा शनिवार है और 26 मई रविवार है. इस तरह इस हफ्ते 20 मई, 23 मई, 25 मई और 26 मई को बैंक बंद रहेंगे और सिर्फ चार दिन ही बैंक खुले रह पाएंगे.

यह भी पढ़िए :- DA Hike Calculation 2024: कर्मचारियों का उतरेगा गले से पानी ! महंगाई भत्ते का बदलेगा गणित , जुलाई से होंगे इतने चैंजेस

जरूरी सलाह (Important Advice)

गौरतलब है कि देशभर में अलग-अलग राज्यों और शहरों में बैंक (bandh – closed) के दिन अलग-अलग हो सकते हैं. अगर आप इस हफ्ते किसी बैंक संबंधी कार्य के लिए ब्रांच जाने का सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप पहले उन तारीखों को चेक कर लें जिन दिनों बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान आप अपने बैंक से जुड़े काम डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल, एटीएम और इंटरनेट के जरिए कर सकते हैं.