Thursday, October 5, 2023
Homeवायरलपुलिस जवानों ने लगाई बंद ट्रेन को धक्‍का परेड , वीडियो वायरल...

पुलिस जवानों ने लगाई बंद ट्रेन को धक्‍का परेड , वीडियो वायरल होने पर रेलवे ने बताई सच्चाई

पुलिस जवानों ने लगाई बंद ट्रेन को धक्‍का परेड , वीडियो वायरल होने पर रेलवे ने बताई सच्चाई, कई बार आपने बंद पड़ी कार , बस या बाइक को धक्का मारकर स्टार्ट किया होगा। लेकिन कभी ट्रेन को धक्का मारकर स्टार्ट करते शायद ही देखा होगा। बीते कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ जवान रेलगाड़ी के डिब्बों को धक्का लगाते हुए दिखते हैं। कुछ देर बाद यह डिब्बे चल भी पड़ते हैं। इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करके लिखा जा रहा है कि ”ट्रेन नहीं चली तो सेना के जवानो ने दिया धक्का और स्टार्ट”। इसके अतिरिक्त, कॉन्ग्रेस आईटी सेल से जुड़े हुए कुछ अकाउंट इसे रेलवे की नाकामी के तौर पर पेश कर रहे हैं।

अक्सर इंडियन रेलवे के अजीबो-गरीब वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी ट्रेन के अंदर यात्रियों के भीड़ की तो कभी बोगियों के अंदर लोगों के लड़ाई के वीडियो आम हो चुके हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेन को धक्का देने का एक वीडियो वायरल हो रहा. जिसमें देखा जा सकता है की ट्रेन को धक्का दिया जा रहा, वीडियो में एक ट्रेन पटरी पर खड़ी है और अचानक कुछ लोग उसे धक्का देने लगे, पुलिसकर्मी और कुछ रेलवे स्टाफ भी उसमे शामिल है. इस वोडियो के वायरल होते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। रेलवे ने इस वीडियो से जुडी सच्चाई से सबको अवगत कराया।

यह भी पढ़े :आइसक्रीम बनाने शख्स ने लगाया तिकड़म , टायर के देसी जुगाड़ से ऐसे किया तैयार , वीडियो देख लोग पड़ गए सोच में

जवानों की ट्रेन धक्‍का परेड

Train

बस धक्‍का परेड, कार धक्‍का परेड तो बहुत सुना होगा, लेकिन क्‍या ट्रेन धक्‍का परेड सुनी है. सुनकर चौंकना और सोचना लाजिमी है, कि आखिर ट्रेन को कैसे धक्‍का देकर चलाया गया. क्‍या यह संभव हो सकता है. जी हां, बिल्‍कुल, ऐसा हुआ है. यह घटना दो दिन पूर्व की है. ट्रेन को नहीं तीन कोचों को धक्‍का देकर बढ़ाया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. लेकिन इसकी सच्‍चाई जानकार आपभी इन धक्‍का देने वालों की तारीफ करते नहीं थकेंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल

Railway viral video fake

सोशल मीडिया में एक वीडियो चल रहा है जिसमें रेल और पुलिस कर्मी ट्रेन धक्‍का दे रहे हैं. इन लोगों के धक्‍के से ट्रेन चलती है. यह वीडियो देखकर लोग तरह तरह की बातें बना रहे हैं. रेलवे की छवि पर उंगली उठा रहे हैं, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है , जो आपको जाननी जरूरी है. सच्चाई जानकर आप भी इन धक्‍का देने वालों को सैल्‍यूट करोगे.

दरअसल तीन दिन पूर्व हैदराबाद जा रही (हावड़ा-सिकंदराबाद) फलकनुमा एक्सप्रेस के पांच डिब्बों में बोम्माईपल्ली के पास आग लग गई थी. दक्षिण मध्‍य रेलवे सीपीआरओ बताते हैं कि आग लगने से S2 से S6 कोच जल गए. आग फैलती जा रही थी. आग को अन्य कोचों तक फैलने से रोकने के लिए, 3 कोचों एस1 और 2 जनरल कोचों वाले पिछले हिस्से को अलग कर दिया गया. जान जोखिम में डालकर रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस धक्‍का देकर कोचों को आग लगे कोचों से दूर किया. यह कदम नुकसान को कम करने और यात्रियों के सामान बचाने के लिए किया गया है. ट्रेन को धक्‍का देने के वीडियो की यह सच्‍चाई है. ट्रेन को नहीं तीन कोचों को ही धक्‍का दिया गया है.

यह भी पढ़े :छूना मना है! दुकानदार ने लगाई टमाटर पर z+ सिक्योरिटी , तैनात किये बाउंसर

रेलवे ने बताई सच्चाई

download 95

अब रेलवे ने इस वीडियो की सच्चाई बता दी है और झूठी खबर फैलाने वालों की पोल खोल दी है। भारतीय रेलवे के आधिकारिक प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया है कि यह वीडियो 7 जुलाई 2023 का है। वीडियो में दिख रही ट्रेन हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस (12७०३) है, जिसके कुछ डिब्बों में इस दिन आग लग गई थी। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि जैसे ही ट्रेन के कुछ डिब्बों में आग लगने की सूचना मिली तो तुरंत ही उस पर कार्रवाई करते हुए एक नया इंजन घटनास्थल पर भेजा गया। इस इंजन का काम आग से बचे हुए डिब्बों को प्रभावित डिब्बों से अलग करना था ताकि आग और फैले नहीं। लेकिन इंजन के आने की प्रतीक्षा करने के बजाय स्थानीय पुलिस, केन्द्रीय पुलिस बल और रेलवे के कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय दिखाते हुए अप्रभावित डिब्बों में एकसाथ मिलकर धक्का लगाया और उन्हें आग से प्रभावित डिब्बों से अलग कर दिया। रेलवे ने सहायता करने वालों का धन्यवाद भी किया है। रेलवे द्वारा सच्चाई बताने के बाद कुछ मीडिया पोर्टल ने यह खबर हटा दी है लेकिन कॉन्ग्रेस और उसके इकोसिस्टम से जुड़े हुए अकाउंट्स पर अफवाह फैलाने वाला यह वीडियो अब भी गलत सन्देश के साथ प्रसारित किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES