बालो के लिए ब्रह्मास्त्र है भृंगराज , सभी तरह की समस्याओ का एक इलाज ,ऐसे करे इस्तेमाल, आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जिसको बालो की समस्या न हो , किसी के समय से पहले बाल सफ़ेद हो रहे तो किसी का हैरलॉस हो रहा है। आजकल के गलत खानपान और प्रदूषण के चलते बालो को लेकर हर किसी को कुछ न कुछ परेशानी होती ही है। जसिके लिए लोग तरह तरह के तेल ,शैम्पू और कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है। लेकिन फिर भी पूरी तरह से इन समस्याओ से छुटकारा नहीं मिल पाता। पर एक चीज है जो इन समस्याओ के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होगी वह है भृंगराज। आज हम आपके लिए भृंगराज हेयर पैक लेकर आए हैं.
लंबे बाल देखने में बेहद सुंदर लगते हैं और हेयरस्टाइल भी अच्छा लगता है। अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल लंबे हो जाएं तो आपको भृंगराज पाउडर का उपयोग करना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको लंबे बालों के लिए भृंगराज पाउडर का उपाय। भृंगराज को पुराने समय से ही हेयर केयर में शामिल किया जाता रहा है. बालों में भृंगराज लगाने से असमय सफेद होते बाल और ड्रायनेस की समस्या को दूर होती है. वहीं मानसून के मौसम में भृंगराज के इस्तेमाल से आपको झड़ते बालों और डेंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिलता है. ऐसे में आज हम आपके लिए भृंगराज हेयर पैक लेकर आए हैं. अगर आपको सुंदर और लंबे बालों की चाहत है तो हेयर केयर में भृंगराज पाउडर को जरूर शामिल करें, तो चलिए जानते हैं
यह भी पढ़े :त्योहारों पर नोज पिंस से बढ़ाये चेहरे की ख़ूबसूरती , गोल फेस वालो पर खूब फबेगी ये डिजाइंस
भृंगराज हेयर पैक

बालों में हेयर पैक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके उपयोग से बालों को कई फायदे मिलते हैं। आप हेयर पैक घर पर भी बना सकती हैं। लंबे बालों के लिए भृंगराज पाउडर का उपयोग किया जाता है।
भृंगराज पाउडर से हेयर पैक बनाने का तरीका
3-4 चम्मच भृंगराज पाउडर में 3 चम्मच एलोवेरा जेल डालें।
अब चम्मच की मदद से इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
लीजिए तैयार है भृंगराज पाउडर से बना हेयर पैक।
भृंगराज तेल का करें इस्तेमाल

तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि बालों में तेल का उपयोग करना चाहिए। आप भृगंराज पाउडर की मदद से तेल भी बना सकती हैं।
कैसे बनाएं भृंगराज तेल?
1 कप कैस्टर ऑयल को गर्म करने के लिए रखें।
जब तेल गर्म हो जाए, तब इसमें 2 चम्मच भृंगराज पाउडर मिला लें।
कुछ देर में तेल का रंग बदल जाएगा, तब गैस बंद कर दें।
लीजिए बन गया भृंगराज तेल।
कैसे करें बालों में भृंगराज पाउडर का इस्तेमाल

तेल लगाने से पहले बालों में अच्छे से कंघी कर लें।
अब स्कैल्प और जड़ों पर तेल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। (लंबे बालों के लिए घरेलू उपाय)
तेल को बालों की लंबाई में लगाना न भूलें।
करीब आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लें।
हफ्ते में तीन बार भृंगराज पाउडर का उपयोग करने से फायदा होगा।
यह भी पढ़े :इस देश में है 24 कैरेट गोल्ड का होटल , टॉयलेट सीट भी है सोने की,किराया सुनकर सर चकरा जायेगा
बालों में भृंगराज पाउडर लगाने के फायदे

मानसून के मौसम में बाल झड़ने की समस्या होने लगती है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप बालों में भृंगराज पाउडर लगा सकती हैं। इस पाउडर में नारियल का तेल डालें और बालों में लगाएं।
अगर कम उम्र में ही आपके बाल सफेद हो गए हैं, तो आपको केमिकल वाली डाई का नहीं बल्कि बालों में भृंगराज पाउडर का उपयोग करना चाहिए। इस पाउडर में आवंला का गूदा मिलाकर बालों में लगाने से फायदा होगा।
बालों से संबंधित डैंड्रफ की समस्या बेहद आम है। डैंड्रफ के लिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू के बजाय आप बालों में भृंगराज पाउडर और नींबू का रस मिलाकर लगा सकती हैं।
स्कैल्प को साफ रखना बेहद जरूरी होता है। साफ और हेल्दी स्कैल्प के लिए बालों को भृंगराज पाउडर से धो लें।
बालों के रूखेपन को कम करने के लिए भी आप इस पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए भृंगराज पाउडर और दही का पेस्ट का इस्तेमाल करें। हफ्ते में दो बार इस पेस्ट के उपयोग से बाल सिल्की हो जाएंगे।