बकरी पालन में बकरी के गर्भधारण के लिए रखे खास ध्यान, जाने पूरी जानकारी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

बकरी पालन में बकरी के गर्भधारण के लिए रखे खास ध्यान, जाने पूरी जानकारी, भेड़-बकरी पालन हो या गाय-भैंस पालन, दोनों में ही पशुओं का प्रजनन बहुत महत्वपूर्ण होता है. पशुपालन में जानवर का बच्चा देने से अच्छी कमाई भी होती है. इसलिए जरूरी है कि जानवर की अच्छी देखभाल की जाए और जल्दी से जल्दी उससे बच्चा प्राप्त किया जाए. यही नियम बकरी पालन पर भी लागू होता है.

यह भी पढ़े : – टूटी-फूटी सड़कों का राजा Mahindra Bolero एक नए रूप में, देखे धाकड़ इंजन और फीचर्स

बकरी के हीट में आते ही 24 से 30 घंटों के अंदर उसे गर्भित करा लेना चाहिए. लेकिन गर्भधारण के दौरान कई महत्वपूर्ण बातों को जानना बहुत जरूरी है. ये बातें zwar भले छोटी लगें, लेकिन ये बहुत काम की होती हैं. अगर इन बातों का ध्यान न रखा जाए, तो बकरी का बच्चा कमजोर और बीमार हो सकता है.

यह भी पढ़े : – iphone की मररम्मत कर देंगा Realme Note 13 स्मार्टफोन, देखे शानदार फीचर्स के साथ दमदार बैटरी…

बकरी के वंशावली और उसके गुणों की जानकारी

इसलिए ये बहुत जरूरी है कि पालने वाले को बकरी की वंशावली के साथ-साथ उस वंश के गुणों की भी जानकारी हो. उदाहरण के लिए, बकरी के माता-पिता के बारे में जानना पालने वाले के लिए खासतौर पर जरूरी है. आमतौर पर बकरियों को दूध और मांस के लिए पाला जाता है. अगर आपको दूध चाहिए तो आप अपने फार्म में दूध देने वाली बकरियों की संख्या बढ़ा सकते हैं. और अगर आप सिर्फ मांस के लिए बकरी पालते हैं, तो बकरी का बच्चा वज़नदार और स्वस्थ होगा.

बकरी के माता-पिता के बारे में ये दो बातें पता करें

सीआईआरजी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एमके सिंह ने किसानों को ये भी बताया कि गर्भधारण कराने वाली बकरी चाहे आपके अपने फार्म हाउस की हो या किसी और की, ये जांच बहुत जरूरी है कि वो बकरी असली नस्ल की है या नहीं. ये भी देखें कि क्या बकरी में उसकी नस्ल के सारे गुण मौजूद हैं या नहीं. जैसे उसका रंग, उसकी लंबाई, उसका वजन, उसके कान और शरीर का बनावट.

बकरी को गर्भवती कराने से पहले उसका हेल्थ कार्ड जरूर मांगें

एक महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए, एमके सिंह ने कहा कि जब भी आप बकरी को गर्भधारण के लिए ले जाएं, तो पहले बकरी के स्वास्थ्य की जांच कराएं. भले ही अंदरूनी बीमारियों का पता जल्दी लगा पाना मुश्किल होता है, लेकिन ये देखा जा सकता है कि बकरी चुस्त है या नहीं. अगर उसकी डेढ़ साल उम्र है तो उसका वजन उसकी उम्र के हिसाब से 35 से 40 किलो होना चाहिए. साथ ही, गर्भधारण कराते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गर्भधारण कराने वाली बकरी और जिस बकरी को गर्भवती कराना है, उनमें किसी तरह का खून का रिश्ता न हो. नहीं तो बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.