Bakri Paalan Business: जरा सी जगह में करे इस नस्ल की बकरी का पालन! देती है गाय के बराबर दूध, बिकती है लाखो में…

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
Bakri Paalan Business: जरा सी जगह में करे इस नस्ल की बकरी का पालन! देती है गाय के बराबर दूध, बिकती है लाखो में...

Bakri Paalan Business: जरा सी जगह में करे इस नस्ल की बकरी का पालन! देती है गाय के बराबर दूध, बिकती है लाखो में…, आजकल ज्यादातर किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन करके अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं. इसमें भी बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. इसलिए बकरी पालने वाले किसानों के लिए ये सलाह बहुत महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़े- अश्वगंधा की खेती बनायेगी आपको मालामाल! जाने खेती करने का आसान सा तरीका

जरा सी जगह में करे इस नस्ल की बकरी का पालन!

पशु चिकित्सक का कहना है कि बकरी पालक किसान उन्नत नस्ल की बीटल बकरी पालकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. बीटल बकरी एक उन्नत नस्ल की बकरी मानी जाती है. इस नस्ल की बकरियों में दूध उत्पादन की क्षमता बहुत अधिक होती है. इसकी खासियत यह है कि यह दूध और मांस दोनों के लिए अच्छी मानी जाती है. साथ ही इसकी खाल की बाजार में बहुत मांग है. यह उच्च गुणवत्ता का चमड़ा होता है. यह नस्ल मुख्य रूप से भारत के पंजाब और हरियाणा राज्यों में पाई जाती है. वहीं, पंजाब में इसे अमृतसरी बकरी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह अमृतसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर जिलों में ज्यादा पाई जाती है.

Bakri Paalan Business: बीटल बकरी की पहचान कैसे करें?

बीटल नस्ल की बकरी अन्य बकरियों से काफी अलग दिखती है. इसके लंबे पैरों के साथ-साथ इसके कान भी लंबे और लटके हुए होते हैं. इसकी पूंछ छोटी और पतली होती है. इसके सींग पीछे की ओर मुड़े हुए होते हैं. साथ ही इस नस्ल की एक वयस्क बकरे का वजन 50 से 60 किलोग्राम और शरीर की लंबाई 86 सेमी होती है. वहीं, एक वयस्क मादा बकरी का वजन 35 से 40 किलोग्राम और लंबाई 71 सेमी होती है. यह औसतन रोजाना 2 से 3 लीटर दूध देती है. वहीं, दुद्ध निकालने की अवधि में यह 1.5 से 1.9 लीटर दूध रोजाना दे सकती है. अन्य पशुओं की तरह यह बकरी भी चारा खाना पसंद करती है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो पहली बार बच्चा देने वाली बीटल बकरी आसानी से 20 से 25 हजार रुपये में बिक जाती है