Bakari Palan Lone Subsidy: बकरी पालन के लिए सरकार देंगी 10 से 50 लाख रुपये तक का लोन, जानें सब्सिडी और कमाई के बारे में

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us
Bakari Palan Lone Subsidy: बकरी पालन के लिए सरकार देंगी 10 से 50 लाख रुपये तक का लोन, जानें सब्सिडी और कमाई के बारे में

Bakari Palan Lone Subsidy: ग्रामीण क्षेत्रों के किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए बकरी पालन (Goat Farming) कर सकते हैं. बकरी के दूध और मांस की बाजार में काफी डिमांड है. अब तो गांव छोड़कर शहरों में भी बकरी पालन का कारोबार काफी लोकप्रिय हो रहा है. शहरी क्षेत्रों के लोग भी बकरी पालन के बिजनेस से अच्छी कमाई कर रहे हैं. इतना ही नहीं, सरकार भी बकरी पालन को बिजनेस के रूप में शुरू करने में मदद कर रही है. खास बात ये है कि बकरी पालन के लिए सरकार की तरफ से 10-50 लाख रुपये तक की सब्सिडी भी दी जा रही है. ऐसे में जो लोग बकरी पालन करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं, वो बकरी पालन से जुड़ी सरकारी योजना के तहत आवेदन कर लोन और सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं.

यह भी पढ़े- Swapna Shastra: सपने में मृत पूर्वज क्यों दिखाई देते हैं? जानें ज्योतिषी का जवाब

बकरी पालन से कितनी कमाई हो सकती है?

बकरी पालन का बिजनेस खासकर छोटे किसानों के लिए उनकी आमदनी बढ़ाने का एक बहुत अच्छा जरिया है. ये ऐसा बिजनेस है जिसे कम पूंजी में भी शुरू किया जा सकता है और जरूरत के हिसाब से इसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में किसान बकरी पालन से काफी कमाई कर रहे हैं. यहां तो बकरी एक तरह से ATM की तरह हैं, जिन्हें बेचकर तुरंत पैसा कमाया जा सकता है. अगर बकरी पालन को व्यावसायिक तौर पर किया जाए, तो इससे काफी अच्छी कमाई की जा सकती है. खास बात ये है कि सरकार बकरी पालन के बिजनेस के लिए 10 से 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. ये सब्सिडी बकरियों की संख्या के आधार पर दी जाती है. एक अनुमान के मुताबिक 18 मादा बकरियों से सालाना औसतन 2,16,000 रुपये की कमाई की जा सकती है. वहीं इसके नर बकरे से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है.

बकरी पालन पर कितनी सब्सिडी मिल रही है?

योजना के तहत अगर कोई किसान 100 बकरियों की एक यूनिट लगाता है जिसमें 5 बीजू बकरियां रखना जरूरी है, तो इसकी लागत 20 लाख रुपये तय की गई है, जिस पर सब्सिडी 50 फीसदी यानी अधिकतम 10 लाख रुपये किसान को देने का प्रावधान है.

वहीं, अगर आप 500 बकरियों वाली योजना चुनते हैं जिसमें 25 बीजू बकरियां रखना जरूरी है, तो इस प्रोजेक्ट की लागत एक करोड़ रुपये रखी गई है, जिस पर आपको 50 फीसदी यानी अधिकतम 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है.

किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ?

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत अकेले किसान (Single Farmer) चाहे वह पुरुष हो या महिला दोनों ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. सिंगल फार्मर स्कीम के तहत आवेदन कर बकरी पालन पर 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी ली जा सकती है. सिंगल फार्मर स्कीम के तहत एक किसान कम से कम 100 बकरियों की यूनिट शुरू कर सकता है, लेकिन इसे शुरू करने के लिए किसान के पास पर्याप्त जमीन और अन्य जरूरी संसाधन होने चाहिए, क्योंकि आवेदन करते समय जमीन के कागजात समेत अन्य दस्तावेज भी जमा करने होते हैं. वहीं, अगर किसान समूह (Farmer Groups) इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो उन्हें स्वयं सहायता समूह या कृषि उत्पादक संगठनों का रूप लेना होगा.

बकरी पालन सब्सिडी के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे?

आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
आवेदक किसान का पैन कार्ड
आवेदक का निवास प्रमाण-पत्र
बैंक खाता विवरण के लिए बैंक पासबुक की कॉपी
आवेदक का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
आवेदक का आय प्रमाण-पत्र
आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
बकरी पालन से संबंधित प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र
जाति प्रमाण-पत्र (केवल अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए यदि लागू हो तो)

यह भी पढ़े- Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार असफलता के रास्ते पर ले जाने वाली आदतें, कौनसी जानिए

बकरी पालन पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन

इन दिनों उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बकरी पालन यूनिट शुरू करने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। यदि आप यूपी के किसान है तो आप राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत बकरी पालन पर सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आपको राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https:// nlm.udyamimitra.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें ताकि आवेदन करते समय आपको कोई परेशानी नहीं आए। योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने निकटतम पशु चिकित्सालय या पशुपालन विभाग से संपर्क कर सकते हैं।