पशुपालको को कम समय में मालामाल बना देंगी इस खास नस्ल की बकरी, जाने इसकी खासियत

By Shweta Gawande

Published on:

Follow Us
पशुपालको को कम समय में मालामाल बना देंगी इस खास नस्ल की बकरी, जाने इसकी खासियत

आमतौर पर देखा जाये तो देश के युवा किसान अब पशुपालन में भी अधिक रूचि दिखा रहे है, क्योकि आज के समय में खेती के साथ-साथ पशुपालन से भी तगड़ा मुनाफा कमा रहे है, अगर आप भी पशुपालन में रूचि रखते है, तो आज हम आपको बकरी की नई उन्नत नसल के बारे में जानकारी लेकर आये है, अगर आप इस नस्ल का पालन करते है, तो इसके लिए अधिक मेहनत करने की जरुरत भी नहीं होती है, चलिए जानते है सोनपरी नस्ल की बकरी की ख़ासियत और पालन के बारे में…

यह भी पढ़े – Apache के छक्के छुड़ा देंगी Hero की किलर लुक बाइक, सॉलिड इंजन के साथ फीचर्स भी मिलेंगे दनादन, देखे कीमत

जानिए सोनपरी नस्ल की बकरी के बारे में

आमतौर पर देखा जाये तो इन दिनों पशुपालको के लिए बकरी की नई नस्ल काफी ज्यादा पसंद की जा रही है, लोग सोनपरी नसल की बकरी का पालन बड़े पैमाने पर कर रहे है, साथ ही ाको बता दे की इसका पालन मांस उत्पादन के लिए किया जाता है, इसको बैरारी बकरी और ब्लैक बंगाल के संकरण से उत्पन्न किया गया है। यह बकरी रंग में भूरी होती है, साथ ही इसकी पीठ पर सर से लेकर पूछ तक काले रंग की एक लाइन होती है। साथ ही इस बकरी के गले पर काले रंग का गोल घेरा बना होता है। और इसके सींग पीछे की तरफ मुड़े हुए होते है। जो इसकी पहचान को दर्शाती है।

जानिए सोनपरी बकरी का पालन का तरीका

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सोनपरी बकरी के पालन के लिए किसी खास व्यवस्था की जरूरत नहीं होती है, आप बकरी को सामान्य बकरियों की तरह की घर के किसी कोने में आसानी से पाल सकते हो। साथ ही आपको बता दे की इस बकरी की अगर आप सही तरह से देखभाल करते है, तो यह बकरी एक बार में लगभग 4 बच्चे देने में साक्षम होती है, अगर आप भी इस नसल की बकरी का पालन करते है, तो आप इसके पालन से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

यह भी पढ़े – OnePlus की नींद उड़ाने आया Oppo का धाकड़ स्मार्टफोन, 64MP कैमरा क्वालिटी और धांसू फीचर्स के साथ देखिए कीमत

जानिए सोनपरी नस्ल के एक बकरे की कीमत

सोनपरी नस्ल की बकरी की कीमत के बारे में बताये तो इसका मास खाने में बहुत लाजवाब होने के वजह से बाजार में इसकी डिमांड दिन ब दिंन बढ़ती ही जा रही है, आपको बता दे की बाजार में इसका मांस अन्य बकरियों के मटन की तुलना में अधिक महंगा होता है, इसके नर बकरे का वजन 25 से 30 किलो तक होता है, जिसके वजह से इसकी कीमत 25 से 30 हजार रूपए से बेच सकते है,अगर आप हर साल 10 बकरे भी बेचते है, तो आप इससे साल की 3 लाख रूपये तक आसानी से कमा सकते है।