महज 72,224₹ में नये Stylish लुक में लांच हुई Bajaj की Platina, ABS सिस्टम और 80kmpl माइलेज के साथ

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
महज 72,224₹ में नये Stylish लुक में लांच हुई Bajaj की Platina, ABS सिस्टम और 80kmpl माइलेज के साथ

महज 72,224₹ में नये Stylish लुक में लांच हुई Bajaj की Platina, ABS सिस्टम और 80kmpl माइलेज के साथ, Bajaj ने अपनी सबसे शानदार और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक को अपडेटेड कर दिया है। जिसका नाम Bajaj Platina 110 ABS रखा गया है। Bajaj Platina 110 ABS पाने वाली 100-110cc सेगमेंट की पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….

Bajaj Platina 110 ABS में मिलता है पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन

Bajaj Platina 110 ABS के इंजन की बात करे तो इसमें 115.45cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। बाइक की टॉप स्पीड 90Kmph है। इतनी स्पीड आपको 125cc वाली गाड़ियों में मिलती है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस 80kmpl का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

महज 72,224₹ में नये Stylish लुक में लांच हुई Bajaj की Platina, ABS सिस्टम और 80kmpl माइलेज के साथ

यह भी पढ़े:- रॉयल एनफील्ड की नई चमचमाती Bullet 350 शानदार फीचर्स के साथ उतरेगी मार्केट में, फ्यूल टैंक भी होगा काफी बड़ा

Bajaj Platina 110 ABS एडवांस लेवल की ब्रेकिंग सिस्टम के साथ

Bajaj Platina 110 ABS के लाजवाब ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आपको टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिए जा रहे हैं। ब्रेक के लिए इस बाइक के फ्रंट में सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एक 240 mm का डिस्क और रियर में एक 110 mm का ड्रम दिया गया है। इस बाइक में 17-इंच के ट्यूबलेस अलॉय व्हील्स और 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। जिससे की आपको ब्रेक लगाने पर आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

इंडियन मार्केट में नियमों के अनुसार, 125CC इंजन क्षमता के नीचे की बाइक्स में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और 125CC और उससे उपर की बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) होना जरूरी है। लेकिन, बजाज ऑटो ने अपनी इस 115CC की बाइक में ABS को शामिल कर एक बेहतर प्रयोग किया है।

महज 72,224₹ में नये Stylish लुक में लांच हुई Bajaj की Platina, ABS सिस्टम और 80kmpl माइलेज के साथ

यह भी पढ़े:- TVS Apache नए स्पोर्टी लुक में जल्द ही करेंगी एंट्री, दमदार इंजन और स्पोर्टी लुक से करेगी KTM का Game Over

Bajaj Platina 110 ABS में है स्मार्ट फीचर्स की भरमार

Bajaj Platina 110 ABS के फीचर्स की बात करे तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आरामदायक सीट, लॉन्गर फ्रंट एंड रियर सस्पेंशन, DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप, ABS इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर इंडिकेटर और गियर शिफ्ट इंडिकेटर है।

Bajaj Platina 110 ABS की कीमत

Bajaj Platina 110 ABS की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 72,224 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। जो की इस सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक नजर आ रही है। इस कीमत में आपको इतने सारे फीचर्स इसी बाइक में मिल सकती है। Bajaj Platina 110 ABS में ये चार कलर- एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू में मौजूद है।