R15 का खेला बिगाड़ने पर तुली है Bajaj की नई Pulsar, फाडू लुक और दमदार पावर से पड़ रही भारी

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
R15 का खेला बिगाड़ने पर तुली है Bajaj की नई Pulsar, फाडू लुक और दमदार पावर से पड़ रही भारी

R15 का खेला बिगाड़ने पर तुली है Bajaj की नई Pulsar, फाडू लुक और दमदार पावर से पड़ रही भारी, बजाज दो पहिया वाहन निर्माण में अग्रणी कंपनी है. ऐसे में बजाज ऑटो ने भारत में अपनी स्पोर्ट्स बाइक पल्सर 220F का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस बाइक में क्या कुछ बदलाव किये गए हैं आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं. पिछली साल अप्रैल-2022 में बजाज ने अपनी इस बाइक को बंद कर दिया था. लेकिन इसकी डिमांड के चलते कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव करते हुए, घरेलू बाजार में फिर इस बाइक की एंट्री करा दी।

Bajaj Pulsar 220 F का स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन पावर

बता दे की कंपनी ने अपनी इस बाइक को इसके पुराने लुक्स के साथ ही मेंटेन किया हुआ है, जिसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, स्प्लिट सीट और पीछे की तरफ टू-पीस ग्रैब रेल दी गयी है. वहीं इसके इंजन की बात करें तो, इसमें 220cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 20bhp की अधिकतम पावर और 18.5 Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा इस बाइक के इंजन को नए बीएस6 फेज-2 आरडीई नॉर्म्स के अनुसार ही अपडेट किया गया है. ये बाइक E-20 पेट्रोल पर चलने में भी सक्षम है. यह बाइक 40 kmpl की हाई माइलेज देती है।

maxresdefault 2023 08 07T122633.817

R15 का खेला बिगाड़ने पर तुली है Bajaj की नई Pulsar, फाडू लुक और दमदार पावर से पड़ रही भारी

यह भी पढ़े:- 125cc सेगमेंट में Hero की Super बाइक दिखा रही कमाल, चार्मिंग लुक और 65kmpl माइलेज के साथ है तगड़े फीचर्स

Bajaj Pulsar 220 F में मिलने वाले स्मार्ट फीचर्स

अब इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो, इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग डायल के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और एक डिजिटल स्क्रीन दी गई है. इसमें फ्रंट फोर्क टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में डुअल गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. वहीं बाइक की बेहतर हैंडलिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. बाइक में 17-इंच के अलॉय का प्रयोग किया गया है।

maxresdefault 2023 08 07T122709.619

R15 का खेला बिगाड़ने पर तुली है Bajaj की नई Pulsar, फाडू लुक और दमदार पावर से पड़ रही भारी

यह भी पढ़े:- 90 दशक की लिजेंड्री बाइक Yamaha Rx 100 का खतरनाक लुक दिखेगा एकदम रापचिक, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे दनदनाते फीचर्स

Bajaj Pulsar 220 F की कीमत

कीमत का बातये तो कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये रखी है, जो इसके पुराने मॉडल की कीमत से 3,000 रुपए ज्यादा है. घरेलू बाजार में इस बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 200 4V जैसी ही अन्य बाइक्स के साथ होगा।