बाजार में Nano की छुट्टी कराने पहले आ रही Bajaj Qute, माइलेज, लुक, फीचर्स सभी में रहेगी नैनो से आगे, एक ऐसी गाड़ी भी बाजार में दस्तक देने वाली है जो नैनो का बाजार आने से पहले ही बिगाड़ सकती है. हर तरह से नैनो को टक्कर देती ये कार कई मायनों में उससे कहीं आगे भी है। इस कार का नाम है बजाज क्यूट. बजाज ने इसे 2018 में लॉन्च किया था।
इसके बाद इसका कमर्शियल वेरिएंट तो मार्केट में उतार दिया गया लेकिन प्राइवेट व्हीकल के तौर पर इसे लॉन्च नहीं किया गया. अब इसे प्राइवेट व्हीकल के लिए क्लीयरेंस मिल गया है और इसी साल बजाज इसे लॉन्च करने की तैयारी में है।
बजाज क्यूट में आसानी से बैठे 5
क्यूट की सिटिंग कैपेसिटी ड्राइवर के साथ 4 लोगों की है. हालांकि क्यूट का डिजाइन बॉक्सी होने के चलते इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।
सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ
क्यूट की बात की जाए तो इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 216 सीसी का है. लेकिन अब यहां पर एक और बात आती है. दोनों ही कारें सिटी राइड के हिसाब से डिजाइन की गई हैं. ऐसे में कम पावर भी इतना परेशानी का सबब नहीं होगा. हालांकि पावर के अपने कुछ फायदे जरूर होंगे लेकिन इसका मेंटेनेंस भी उसी हिसाब से ज्यादा आएगा।

जानिए बजाज क्यूट का क्यूट सा माइलेज
अब माइलेज की बात की जाए तो क्यूट आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएगी. क्यूट एक लीटर पेट्रोल में 36 किमी. का माइलेज देगी।
जानिए Bajaj क्यूट की कीमत के बारे में
वहीं क्यूट की कीमत 2.80 लाख से 3 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।