Pulsar की धाकड़ NS160 कर्वी डिज़ाइन से देगी KTM को धोबी पछाड़, इतनी सी कीमत में मिल रहे चमचमाते वैरिएंट्स

By Sumit Barde

Published on:

Follow Us
Pulsar की धाकड़ NS160 कर्वी डिज़ाइन से देगी KTM को धोबी पछाड़, इतनी सी कीमत में मिल रहे चमचमाते वैरिएंट्स

Bajaj Pulsar NS 160: Pulsar की धाकड़ NS160 कर्वी डिज़ाइन से देगी KTM को धोबी पछाड़, इतनी सी कीमत में मिल रहे चमचमाते वैरिएंट्स, Bajaj Auto ने अपने Pulsar की NS160 को नए फीचर्स और ग्रॉफिक्स के साथ अपडेट किया है. इस बाइक में कंपनी ने कुछ जरूरी बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल से ज्यादा बेहतर बनाते हैं। 

Also Read – Ertiga का काम तमाम कर देगा Renault की लक्ज़री MPV, दमदार इंजन के साथ प्रीमियम फीचर्स, देखे कीमत

Bajaj ने इस धाकड़ Pulsar में किये अच्छे बदलाव 

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने घरेलू बाजार में अपने बेस्ट सेलिंग बाइक Pulsar रेंज को एक नया अपडेट दिया है. कंपनी ने एक साथ Pulsar NS160 को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया है. कंपनी ने बाइक में कुछ नए बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाते हैं। 

Pulsar NS160 की शुरूआती कीमत 

नए स्टाइल और एडवांस फीचर्स से लैस Pulsar NS160 की शुरुआती कीमत 1.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. तो आइये जानते हैं कि दोनों बाइक्स में क्या बदलाव देखने को मिलते हैं। 

Pulsar NS160 की डिज़ाइन के बारे में 

बजाज की इस बाइक की डिज़ाइन की बात करे तो बजाज ऑटो ने दोनों बाइक्स में नए LED हेडलाइट सेटअप दिए हैं, हालांकि देखने में ये हेडलाइट्स पहले जैसे ही दिखते हैं. लेकिन इनके भीतर बदलाव किया गया है. इनमें थंडर-शेप LED डे टाइम रनिंग लाइट़्स (DRL’s) दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक्स की बॉडी पूर्व की ही तरह मस्क्यूलर है, और पैनल इत्यादि में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके। 

Pulsar NS160 के धाकड़ इंजन के बारे में 

बात करे इसके इंजन की तो दोनों बाइक्स के इंजन मैकेनिज़्म में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, NS 160 में कंपनी ने पहले की तरह 160 सीसी का इंजन दिया है जो कि,17.03 बीएचपी की पावर और 14.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

Pulsar NS160 के हार्डवेयर के बारे में 

जहां तक दोनों बाइक्स के हार्डवेयर की बात है इनमें फ्रंट में अप-साइड डाउन फॉर्क (USD) और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. इनके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है. कंपनी ने इनमें 17 इंच का व्हील दिया।