Bajaj Pulsar N160 आ रही चार्मिंग लुक और जबरदस्त फीचर्स में, कम कीमत में ज्यादा माइलेज से TVS Apache, Hero Xtream को देंगी तगड़ी चुनौती। बजाज ऑटो ने अपनी सबसे लोकप्रिय पल्सर रेंज में नए Pulsar N160 एडिशन को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। बजाज कंपनी ने भारतीय बाजार में बजाज पल्सर N160 की एक्स-शोरूम कीमत 1,25,824 रुपये रखी गई है। बजाज कंपनी ने बजाज पल्सर N250 और पल्सर F250 के बाद पल्सर लाइनअप में यह तीसरा वैरिएंट को लांच किया है। पल्सर N160 का डिजाइन N250 के जैसा ही है। बजाज पल्सर के लेटेस्ट मॉडल में एक स्मार्ट टेक्नोलॉजी का पॉवरफुल इंजन दिया गया है।
नई बजाज पल्सर N160 बाइक में एक शानदार लुक देखने को मिल जाता है

बजाज Pulsar N160 बाइक में एक 37 mm टेलीस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट और एक मोनो-शॉकदिया गया है। बजाज Pulsar N160 में ट्विन वर्टिकल एलईडी टेल लैंप, स्प्लिट ग्रैब रेल और Y-आकार के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ ही बाइक में 17-इंच के पहिये दिए गए हैं जिसमें 100/80-17 फ्रंट टायर और 130/70-17 रियर टायर देखने को मिलता हैं। बजाज बाइक में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है।
ये भी पढ़िए – Maruti Suzuki की नए वेरिएंट में आ रही नई XL7 MPV, प्रीमियम फीचर्स और बेहतरीन माइलेज से बना देंगी सबको दीवाना
बजाज पल्सर N160 बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है
Bajaj Pulsar N160 बाइक में सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS सिस्टम दिए गए है। बजाज पल्सर बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी पल्सर N250 के जैसा ही दिया गया है। जिसमें फ्रंट में एक छोटी विंडस्क्रीन देखने को मिल जाती है। बजाज पल्सर बाइक के 160cc मॉडल में एक एग्जॉस्ट भी दिया गया है। जिससे यह अपने समकक्ष की तुलना में स्लीक दिखाई देती है। नई बजाज pulsar बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 14-लीटर फ्यूल टैंक और डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। जो गियर का पोजिशन, घड़ी, माइलेज और रेंज को दर्शाता है। बजाज पल्सर बाइक में नए और स्मार्ट फीचर्स को शामिल किया गया है।

बजाज पल्सर N160 बाइक में डुअल-चैनल एबीएस ब्रेकिंग सपोर्ट दिया गया है
नई Bajaj Pulsar N160 बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम के लिए नए बदलाव किये गए है। इस बाइक में डुअल-चैनल ABS वर्जन पर 230mm रियर डिस्क के साथ बैक अप पर 300mm का फ्रंट डिस्क दिया गया है। एक सिंगल-चैनल ABS वर्जन भी मौजूद है जो छोटे 280 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ देखने को मिल जाता है। साथ ही बाइक में 230mm रियर डिस्क मिलता है।

नई बजाज पल्सर N160 बाइक में ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है
Bajaj Pulsar N160 बाइक में 164.8cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 16 PS का पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट के साथ आता है। बजाज पल्सर बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिल जाता है। बजाज पल्सर N160बाइक का सिंगल-चैनल वर्जन का वजन 152 kg के लगभग हो सकता है। वहीं डुअल-चैनल ABS वर्जन का वजन 154 kilogram के लगभग हो सकता है।