HomeऑटोमोबाइलBajaj की किफायती कीमत वाली बाइक अब नए अवतार में तगड़े लुक...

Bajaj की किफायती कीमत वाली बाइक अब नए अवतार में तगड़े लुक के साथ माइलेज में भी सबका बाप

Bajaj की किफायती कीमत वाली बाइक अब नए अवतार में तगड़े लुक के साथ माइलेज में भी सबका बाप। भारत के टू-व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में लंबी माइलेज का दावा करने वाली बाइकों की मांग मार्केट में सबसे ज्यादा रहती है। जोकि 100 सीसी इंजन से लेकर 125 सीसी वाले इंजन की क्षमता के साथ आती है। और साथ ही यह कम बजट के अंदर भी खरीदी जा सकती हैं। इसी सेगमेंट में मौजूद लंबी माइलेज देने वाली बाइक्स की लंबी रेंज में से ही एक है बजाज ऑटो कंपनी की बजाज सीटी 110 एक्स जोकि अपनी कीमत के साथ-साथ अपनी माइलेज और अपने डिजाइन के लिए भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जाती है।

बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी CT 110 मॉडल के नए वेरिएंट CT 110X को बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक में कुछ ख़ास बदलाव के साथ इसे बाजार में उतारा है। Bajaj CT 110X टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट की एक पॉपुलर बाइक है जिसे इसकी माइलेज और स्टाइलिश डिजाइन के अलावा इसकी कीमत के लिए पसंद किया जाता है। इस बाइक को ख़ास बनाने के लिए इसमें ग्रिल के साथ सर्कुलर हैडलेम्प, रिडिजाइन्ड फ्यूल टैंक जो कि थाई पैड के साथ आता है। अब आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन……

यह भी पढ़े :- ALTO का सूपड़ा साफ करने आयी Renault की गजब के लुक और कमाल माइलेज वाली सस्ती कार

बजाज सीटी 110X फीचर्स और ब्रेकिंग सिस्टम

Bajaj की किफायती कीमत वाली बाइक अब नए अवतार में तगड़े लुक के साथ माइलेज में भी सबका बाप। कंपनी ने इस बाइक में 17-inch अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिए हैं,इसके अलावा बाइक के फ्रंट में 125mm का telescopic fork suspension और पिछले हिस्से में 100mm का Dual Shock Observer Suspension भी  दिया गया है। इस प्राइस सेगमेंट में ये बाइक सभी अच्छे फीचर से लैस है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

Bajaj की किफायती कीमत वाली बाइक अब नए अवतार में तगड़े लुक के साथ माइलेज में भी सबका बाप

image 68

बजाज सीटी 110X इंजन और माइलेज

बजाज सीटी 110X के इंजन की बात करे तो इसका इंजन CT 110 मॉडल के जैसा ही है ,जो 115 cc की क्षमता के इंजन से लैस है। ये इंजन 10 Nm का टॉर्क और 8 bhp की पावर जनरेट करता है। इस बाइक का इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इस बाइक की माइलेज को लेकर दावा है कि ये 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

यह भी पढ़े :- TVS की ये बाइक स्पोर्टी लुक और कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ इसके आगे पल्सर भी पड़ी फीकी

बजाज सीटी 110X की कीमत और कलर ऑप्शन

Bajaj की किफायती कीमत वाली बाइक अब नए अवतार में तगड़े लुक के साथ माइलेज में भी सबका बाप। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें हम इसके Electric start i.e. self start variant की बात कर रहे हैं। बजाज सीटी 110 एक्स की शुरुआती कीमत 65,453 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 79,916 रुपये हो जाती है। कंपनी ने इस बाइक में 4 कलर ऑप्शन मिलते है ब्लेक विथ ब्लू, ब्लेक विथ रेड, गोल्डन विथ ग्रीन एंड रेड दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments